टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने जीता ओलम्पिक गोल्ड

गोल्डन स्लैम के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
पेरिस।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलम्पिक 2024 में पुरुष एकल स्पर्धा में कार्लोस अल्कारेज को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने स्पेन के खिलाड़ी को 7-6 (3), 7-6 (2) से हराकर अपने ओलम्पिक करियर में पहली बार स्वर्ण जीता। इसी के साथ वह गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले टेनिस के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए।
जोकोविच ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था। नोवाक जोकोविच 37 वर्ष की उम्र में 1988 के बाद से ओलम्पिक टेनिस स्पर्धा में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदक विजेता बने। अल्कारेज के खिलाफ जीत के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही गिर पड़े और उनकी आंखें नम हो गईं। मुकाबले के बाद वह अपने परिवार से मिले।
जब कोई खिलाड़ी ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने के साथ चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन) में भी जीतता है तब उसे गोल्डन स्लैम माना जाता है। जोकोविच के नाम भी गोल्डन स्लैम दर्ज हो गया। स्टेफी ग्राफ एक ही वर्ष (1988) में यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकल और युगल दोनों में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं।
गोल्डन स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ीः स्टेफी ग्राफ जर्मनी 1988, आंद्रे अगासी अमेरिका 1999, राफेल नडाल स्पेन 2010, सेरेना विलियम्स अमेरिका 2012, नोवाक जोकोविच सर्बिया 2024।

रिलेटेड पोस्ट्स