पैडलर मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला एकल स्पर्धा से बाहर

पेरिस ओलम्पिकः दोनों खिलाड़ियों की चुनौती क्वार्टर फाइनल में समाप्त
खेलपथ संवाद
पेरिस।
महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला के हारने से टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। भारत की मनिका बत्रा महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से ऊंची रैंकिंग की जापान की मियू हिरानो से 1–4 से हारकर बाहर हो गईं। श्रीजा अकुला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया लेकिन इसके बाद वह चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से 0–4 से हारकर बाहर हो गईं। 
मनिका को 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी। अपने 26वें जन्मदिन पर श्रीजा ने सिंगापुर की जियान झेंग को 51 मिनट तक कड़े मुकाबले में 4-2 (9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10) से हराकर टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनकी चुनौती समाप्त होने के साथ पेरिस में महिला एकल में पदक जीतने की सम्भावनाओं का अंत हो गया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स