हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस से संतुष्ट नहीं

कहा- वह फिटनेस के कारण ही खेल के तीनों प्रारूपों में नहीं खेल पाए
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा के बाद से हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने हुए हैं। वह शनिवार को अपने खेल परिधान ब्रांड को लॉन्च करते हुए पहली बार लोगों के सामने आए। पत्नी नताशा स्टेकोविच से अलग होने और टी20 की कप्तानी से दरकिनार किए जाने के बाद यह उनका पहला पब्लिक एपीयरेंस रहा। वह एक सुखद मुस्कान के साथ फिटनेस पर बात करते दिखे।
हार्दिक ने नताशा और कप्तानी के मामले पर कोई बयान नहीं दिया। पिछले साल वनडे विश्व कप और इस साल टी20 विश्व कप में उप कप्तानी करने वाले पांड्या रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, अब सूर्यकुमार कप्तानी करते दिखेंगे। पांड्या ने शनिवार को फिटनेस को छोड़कर अपनी जिंदगी को सुर्खियों में बनाए रखने वाले मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी। वह इस समय मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर इन चुनौतियों की शिकन नहीं दिखी, जिन्हें उन्होंने अच्छी तरह छुपाए रखा। पांड्या ने कहा, 'जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है। इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था तो ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता, लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता।'
पांड्या ने कहा, 'अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता। लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा। फिर मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा।' हालांकि, विडम्बना है कि फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण ही उनके कप्तान बनने की संभावना कम हो गई। वह फिटनेस के कारण ही खेल के तीनों प्रारूपों में नहीं खेल पाए और सीमित ओवरों के खेल में भी विशेषकर वनडे में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए।

रिलेटेड पोस्ट्स