नवाबों के शहर लखनऊ में पसीना पसीना हुईं प्रदेश की प्रतिभाएं
स्टेट ताइक्वांडो में मेजबान लखनऊ ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
लखनऊ। जिसकी फील्ड, उसकी शील्ड वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए मेजबान लखनऊ ने 40वीं सब जूनियर, आठवीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आगरा रनर-अप तथा लखीमपुर खीरी तीसरे स्थान पर रहा।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की संयुक्त मेजबानी में राजधानी लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के वातानुकूलित बहुउद्देश्यीय हाल में हुई स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रदेश के अधिकांश जिलों से आई प्रतिभाएं अच्छी यादें लेकर नहीं गईं। आयोजक बेशक क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ अजय कुमार सेठी की उदासीनता और लापरवाही पर अपना मुंह न खोलें लेकिन प्रतियोगिता के दरमियान पसीना-पसीना हुए खिलाड़ियों का साफ कहना है कि यदि सुविधाएं नहीं देनीं तो ऐसा बहुउद्देश्यीय वातानुकूलित हॉल आखिर किस काम का। हम आपको बता दें कि इस जानलेवा गर्मी में खिलाड़ी दमघोटू वातावरण में खेलने को मजबूर हुए। हर खिलाड़ी ने दबी जुबान से ही सही क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के अकर्मण्य रवैये की निंदा जरूर की।
खैर, तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ के प्रतिभाओं ने नवाबी खेल दिखाया और 27 स्वर्ण, 31 रजत व 45 कांस्य सहित कुल 103 पदक जीते। इस चैम्पियनशिप में आगरा की टीम ने 8 स्वर्ण, 6 रजत व 10 कांस्य सहित कुल 24 पदकों के साथ रनर-अप रही। लखीमपुर-खीरी की टीम को 6 स्वर्ण, 6 रजत तथा 7 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीतने पर तीसरा स्थान मिला।
चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर उनको सम्मानित किया। सचिव राजकुमार ने सभी जिला ताइक्वांडो इकाइयों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों का आभार माना। समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के पर्यवेक्षक संतोष कुमार मौर्या (टीजीटी शारीरिक शिक्षा, केंद्रीय विद्यालय, बबीना छावनी, आगरा संभाग), कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी तथा विभिन्न जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।