स्टेट ताइक्वांडो में सोने-चांदी से चमके चौक स्टेडियम के होनहार
साई के खिलाड़ियों को छकाया, दो स्वर्ण सहित नौ पदकों से गला सजाया
खेलपथ संवाद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हुई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम के नीले गगन तले धूप-छांव की परवाह किए बिना प्रशिक्षण हासिल करने वाले होनहारों ने दो स्वर्ण, दो रजत तथा पांच कांस्य पदकों सहित कुल नौ पदक जीते। इन होनहारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से जहां जनपद लखनऊ का गौरव बढ़ाया है वहीं कुछ विघ्नसंतोषी खेल अधिकारियों को भी बहुत कुछ सोचने को मजबूर किया है। चौक स्टेडियम के दो चैम्पियन उज्जवल गुप्ता और आयुष कुमार अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देखा जाए तो उत्तर प्रदेश सरकार जहां खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्थाओं के बीच प्रशिक्षण दिलाने को फिक्रमंद है वहीं जवाबदेह खेल अधिकारी प्रशिक्षकों और खेल विशेष के खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का कोई मौका जाया नहीं करते। चौक स्टेडियम की जिन प्रतिभाओं ने लखनऊ का गौरव बढ़ाया है उन्हीं खिलाड़ियों को बीते मार्च महीने से खुले आसमान के नीचे प्रशिक्षण हासिल करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इन होनहार प्रतिभाओं ने हर जवाबदेह मंत्री और अधिकारी से चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में प्रशिक्षण दिलाने की गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का निराकरण होने की बजाय कहा गया कि जब मैट आ जाएगी तब प्रशिक्षण हासिल करना। अब सवाल यह उठता है कि मैट कब आएगी और कौन लाएगा।
लखनऊ की होनहार प्रतिभाओं के साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण व्यवहार का यह पहला और आखिरी मामला नहीं है। इन प्रतिभाओं और इनके प्रशिक्षक विकास यादव के साथ आएदिन वे अधिकारी रुकावट पैदा करते हैं जिन पर खेल- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की महती जवाबदेही है। खैर, समूची प्रतियोगिता के दरमियान चौक स्टेडियम के होनहार छाए रहे। उन्होंने 12 से 14 जुलाई तक के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में अपने विरोधियों को खूब छकाया तथा दो स्वर्ण, दो रजत तथा पांच कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उज्ज्वल गुप्ता और आयुष कुमार अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन होनहारों के शानदार प्रदर्शन के बाद शायद अब अधिकारियों की तंद्रा टूटे और उन्हें अपनी भूल का अहसास हो। पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया, सीनियर खिलाड़ी सज्जाद हुसैन आदि ने जहां शाबासी दी वहीं प्रशिक्षक विकास यादव की मेहनत को भी सराहा।
चौक स्टेडियम के पदक विजेता होनहारः उज्जवल गुप्ता (अण्डर 45 किलोग्राम) स्वर्ण पदक, आयुष कुमार (अण्डर 55 किलोग्राम) स्वर्ण पदक, प्रांजलि सिंह (अण्डर 53 किलोग्राम) रजत पदक, पंखुड़ी वर्मा सब जूनियर रजत पदक, अनुष्का त्रिपाठी जूनियर (अण्डर 68 किलोग्राम) कांस्य पदक, जोया खान जूनियर (अण्डर 63 किलोग्राम) कांस्य पदक, अरविंद गुप्ता सब जूनियर (अण्डर 44 किलोग्राम) कांस्य पदक, कुशाग्र पांडेय सब जूनियर (अण्डर 27 किलोग्राम) कांस्य पदक, अर्पित जूनियर (अण्डर 73 किलोग्राम) कांस्य पदक।