संन्यास के बाद एंडरसन ने सचिन और विराट के खेल को सराहा

कोहली ने एंडरसन के खिलाफ खेले 36 टेस्ट पारियों में 305 रन बनाए
खेलपथ संवाद
लंदन।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने लम्बे करियर पर विराम लगाया। एंडरसन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 700 से अधिक विकेट झटके। एंडरसन ने कहा था कि सचिन तेंदलुकर वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे जिनके खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया, लेकिन विराट कोहली के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता अलग स्तर की रही। 
कोहली और एंडरसन के बीच टेस्ट क्रिकेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। 2014, 2016, 2018 और 2021 में दो खिलाड़ी हमेशा एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे। 2014 में एंडरसन ने कोहली को कई बार अपना शिकार बनाया, लेकिन इसके चार साल बाद कोहली एक बार फिर एंडरसन की गेंद पर आउट नहीं हुए। एंडरसन ने 25 टेस्ट मैचों में कुल सात बार कोहली को आउट किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच किस तरह का मुकाबला रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एंडरसन ने अपने विदाई भाषण में कोहली का जिक्र किया। 
अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद एंडरसन ने कहा, आपको कई उतार-चढ़ाव का सामना करना होता है। कुछ सीरीज आपके लिए शानदार होती है और कुछ अच्छी यादें नहीं दे पातीं क्योंकि बल्लेबाज आपसे बेहतर कर जाता है। शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने से लगता था कि मैं हर एक गेंद पर उन्हें आउट कर सकता हूं। इसके बाद आप उनका विकेट ही नहीं ले पा रहे, इससे आप बहुत ही निराश महसूस करते हैं। 
कोहली और एंडरसन का कैसा रहा रिकॉर्ड?
कोहली और एंडरसन का पहली बार सामना 2014 में हुआ जहां एंडरसन पूरी तरह इस स्टार बल्लेबाज के खिलाफ हावी रहे। उन्होंने 10 टेस्ट में पांच बार कोहली को आउट किया। दो साल बाद 2016 में कोहली ने अपना दम दिखाया और भारत में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन तथा इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए। 2018 में कोहली ने अपने कौशल से फिर प्रभावित किया और कुल 700 रन बनाए, जबकि एक बार भी एंडरसन की गेंद पर आउट नहीं हुए। तीन साल बाद 2021 में एंडरसन ने तीन बार कोहली को आउट किया और वो सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी और लगा था कि एक आखिरी बार इन दो दिग्गजों का एक दूसरे से सामना होगा, लेकिन कोहली इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहे थे। कोहली ने एंडरसन के खिलाफ खेले 36 टेस्ट पारियों में 305 रन बनाए। उन्होंने एंडरसन की कुल 710 गेंदों का सामना किया जिसमे से 560 गेंद डॉट रही। कोहली ने एंडरसन की गेंद पर 39 चौके लगाए। इस दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 42.95 का रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स