16 साल के स्पैनिश फुटबॉलर यमाल ने रचा इतिहास

फ्रांस को हराकर स्पेन यूरो कप 2024 के फाइनल में
खेलपथ संवाद
बर्लिन।
16 वर्षीय लामेन यमाल यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। मंगलवार को म्यूनिख में खेले गए सेमीफाइनल में यमाल और दानी ओल्मो के गोल की बदौलत स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हरा दिया और यूरो 2024 के फाइनल में जगह बनाई। 
रैंडल कोलो मुआनी के नौवें मिनट में किलियन एम्बाप्पे के क्रॉस पर किए गए गोल से पिछड़ते हुए स्पेन ने चार मिनट के अंदर ही मैच का पासा पलट दिया। स्पेन ने इस टूर्नामेंट में पिछले पांच मैचों में केवल एक गोल खाने वाली टीम के खिलाफ चार मिनट के अंदर दो गोल दागे और फिर से इस बढ़त को कायम रखते हुए जीत हासिल की। यमाल यूरो कप फाइनल से एक दिन पहले अपना 17वां जन्मदिन मनाएंगे। अब फाइनल में स्पेन का सामना बर्लिन में नीदरलैंड या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
यमाल ने बॉक्स के बाहर से शानदार स्ट्राइक कर गोल दागा और स्पेन को बराबरी करने में मदद की। गेंद फ्रांस के गोलकीपर माइक मैग्नन की अंगुलियों को छूते हुए गोलपोस्ट में चली गई। स्पेन ने 25वें मिनट में बढ़त बना ली जब दानी ओलमो ने नेट में गेंद को पहुंचा दिया। मिडफील्ड गेम मैनेजमेंट के मास्टर्स स्पेन ने बढ़त लेने के बाद डिफेंसिव खेल दिखाया। काउंटर अटैक के बजाय बॉल पजेशन पर ज्यादा ध्यान दिया। 
तीन बार का चैंपियन स्पेन यूरो कप में छह मैच जीतने वाली पहला देश बन गया है और वह रिकॉर्ड चौथे खिताब से एक मैच दूर है। पिछले चार मेजर टूर्नामेंटों में से तीन में फाइनलिस्ट फ्रांस से जरूर सवाल पूछे जाएंगे कि वह कैसे आक्रामक फॉरवर्ड के बावजूद फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा। कोच डिडिए डेशां ने एंटोनी ग्रीजमैन को तरजीह देने की बजाय ओस्मान डेम्बेले को लगातार मौका दिया। इसके अलावा जीरूड को भी बेंच पर बैठाए रखा। फिट नहीं होने के बावजूद एम्बाप्पे लगातार खेलते रहे। यमाल का प्रदर्शन इस यूरो कप में शानदार रहा है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में एक गोल के अलावा तीन असिस्ट भी किए हैं। वह इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे कम उम्र के स्कोरर हैं। उन्होंने पिछला रिकॉर्ड डेढ़ साल के अंतर से तोड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स