रूने को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे नोवाक जोकोविच

करियर में 15वीं बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
खेलपथ संवाद
लंदन।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने होल्गर रूने को हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए रूने को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। जोकोविच का सामना अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में  फ्रांस के आर्थर फिल्स को 6-2, 6-4, 4-6, 6-3 से मात दी। 
रूने जोकोविच के सामने संघर्ष करते दिखे। विम्बलडन में सात बार के चैंपियन जोकोविच ने बेहतर प्रदर्शन किया और पहली सर्विस से 75 प्रतिशत अंक जुटाए। जोकोविच ने इसके साथ ही दो ब्रेक प्वाइंट भी बचाए। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, मुझे बहुत खुशी है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता नहीं कि रूने इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी पहुंचे। उनके लिए शुरुआत ही कठिन रही थी और उन्होंने पहले 12 प्वाइंट गंवा दिए थे। 
जोकोविच करियर में 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और वह इस ग्रास कोर्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार अंतिम आठ में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने इस मामले में जिमी कॉनर्स को पीछे छोड़ दिया है जो कुल 14 बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच से आगे सिर्फ रोजर फेडरर हैं जिन्होंने 18 बार वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 
मुसेत्ती पहली बार अंतिम आठ में
इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने फ्रांस के जियोवान्नी एमपेत्सी को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुसेत्ती ने 21 वर्ष के प्रतिद्वंद्वी को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी। पुरुष सिंगल्स वर्ग के अन्य मैच में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने 16वें वरीय उगो हम्बर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से पराजित किया। वहीं, टॉमी पॉल ने रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-2, 7-6 (3), 6-2 से हराकर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

रिलेटेड पोस्ट्स