जय शाह की भविष्यवाणी हुई सच

बारबाडोस के मैदान पर रोहित ने गाड़ा तिरंगा
चार महीने पहले किया था दावा
खेलपथ संवाद
बारबाडोस।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने जैसे ही जीत दर्ज की उसी क्षण रोहित मैदान पर बैठ गए और जोश में चिल्लाने लगे। ये जीत कितनी खास थी उसका अंदाजा खिलाड़ियों के भावुक तस्वीरों को देखकर ही लगाया जा सकता है। जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की उस भविष्यवाणी को याद किया जा रहा है जिसमें उन्होंने रोहित की कप्तानी में बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा गाड़ने का दावा किया था। 
भारत ने खत्म किया आईसीसी खिताब का सूखा
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 11 साल का आईसीसी खिताब जीतने का सूखा समाप्त कर लिया। भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से टीम अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी थी। 2013 के बाद 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल, 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल, 2021 टी20 विश्व कप, 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को निराशा मिली थी। हालांकि, आखिरकार भारतीय टीम चैंपियन बनने में सफल रही। 
दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली (76) ने अक्षर पटेल (47) और शिवम दुबे के साथ गजब की बल्लेबाजी की। विराट ने अक्षर के साथ 72 रन और शिवम के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को चैंपियन बनने में मदद की। ऐसा ही गेंदबाजी के समय हुआ था, जब हेनरिक क्लासेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच को दक्षिण अफ्रीका के पाले में डाल ही दिया था। तभी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। 
क्या कहा था जय शाह ने?
जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले भविष्यवाणी की थी। दरअसल, जय शाह एससीए स्टेडियम का नाम निरंजन शाह स्टेडियम किए जाने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने उस वक्त कहा था, 'सभी लोग विश्व कप को लेकर मेरे बयान का इंतजार कर रहे हैं। 2023 में लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद भारत वनडे विश्व कप नहीं जीत सका था, लेकिन हमने दिल जीते थे। मैं वादा करता हूं कि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ेंगे।' दिलचस्प बात यह रही कि जब शनिवार को जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने अंत में टीम को अविश्वनीय जीत दिलाई तो उस वक्त खुद जय शाह वहां मौजूद थे और जीत के बाद अपनी भावना व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक सके। 
चार महीने बाद जय शाह की भविष्यवाणी सही साबित हुई और रोहित ने बारबाडोस के केंसिंग्टन मैदान पर खिताबी जीत के बाद भारत का तिरंगा गाड़ा। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित भारतीय तिरंगा लेकर मैदान पर आए और उन्होंने भारत का झंड़ा वहां गाड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खुद जय शाह भी रोहित के साथ मौजूद दिखे। 
भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय से अलविदा कहने का एलान किया। इससे पहले विराट कोहली ने भी मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की थी। रोहित ने कप्तान के तौर पर 50 टी20 मैच जीते जो एक रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा इस प्रारूप में किसी कप्तान ने मुकाबले नहीं जीते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स