आज सेमीफाइनल का दावा मजबूत करना चाहेगा भारत

क्या बारिश डालेगी मैच में बाधा, बांग्लादेश से रहना होगा सावधान
खेलपथ संवाद
एंटीगुआ।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण की विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के सामने शनिवार को बांग्लादेश की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने फिलहाल अपने सभी मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था और जीत दर्ज की थी। 
भारत ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी जहां टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था और फिर सह मेजबान अमेरिका को मात देकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई किया था। भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की। 
अच्छी लय में दिख रहे हैं भारतीय गेंदबाज
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप चरण के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और लक्ष्य का बचाव करते हुए विरोधी टीम पर दबाव बनाने में सफलता प्राप्त की। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भी बुमराह का साथ बखूबी निभा रहे हैं, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 विश्व कप में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी प्रभावित किया।
बांग्लादेश के लिए करो या मरो का मुकाबला
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और टीम अगर भारत के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी तो उसके लिए आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड्स को हराकर सुपर आठ के लिए क्वालिफाई किया था। उसे ग्रुप चरण में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। अतीत में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं, ऐसे में प्रशंसकों को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। 
भारतीय प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शनिवार को एंटीगुआ में बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है और सारे दिन मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने मिलेगा। भारतीय टीम अगर इस मैच को जीतने में सफल रही तो सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स