राज्यों से,
स्केटर मासूमा फातिमा और तय्येबा फातिमा ने जीते स्वर्ण पदक
15वीं ओपन भोपाल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
भोपाल। ज़िला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन भोपाल द्वारा 15वीं ओपन भोपाल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप कैम्पियन स्कूल स्केटिंग रिंग, भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (कन्या समूह)की इन लाइन स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में स्केटर सैय्यदा मासूमा फातिमा ने रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह सैय्यदा तय्येबा फातिमा ने अंडर 16 आयु वर्ग (कन्या समूह) क्वार्ड स्केट स्पर्धा में रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता।
स्केटर मासूमा एवं तय्येबा फातिमा को कैम्पियन स्कूल की प्राचार्य फादर अत्थनस लकड़ा एस.जे., संजय मिश्रा, सचिव, बी.डी.आर.एस. एसोसिएशन ने पदक प्रदान किये। 18 वर्ष की आयु में सैय्यदा मासूमा फातिमा इन लाइन स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय, राज्य संभाग, जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 120 पदक प्राप्त कर चुकी हैं। टी.टी. नगर स्टेडियम के स्केटिंग कोच साजिद खान के मार्गदर्शन में मासूमा स्केटिंग एरिना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
खेलपथ संवाद
भोपाल। ज़िला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन भोपाल द्वारा 15वीं ओपन भोपाल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप कैम्पियन स्कूल स्केटिंग रिंग, भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (कन्या समूह)की इन लाइन स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में स्केटर सैय्यदा मासूमा फातिमा ने रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह सैय्यदा तय्येबा फातिमा ने अंडर 16 आयु वर्ग (कन्या समूह) क्वार्ड स्केट स्पर्धा में रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता।
स्केटर मासूमा एवं तय्येबा फातिमा को कैम्पियन स्कूल की प्राचार्य फादर अत्थनस लकड़ा एस.जे., संजय मिश्रा, सचिव, बी.डी.आर.एस. एसोसिएशन ने पदक प्रदान किये। 18 वर्ष की आयु में सैय्यदा मासूमा फातिमा इन लाइन स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय, राज्य संभाग, जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 120 पदक प्राप्त कर चुकी हैं। टी.टी. नगर स्टेडियम के स्केटिंग कोच साजिद खान के मार्गदर्शन में मासूमा स्केटिंग एरिना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।