19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स में तमिलनाडु ओवरआल चैम्पियन
दिल्ली की नीरू पाठक व केरल के किरण रहे बेस्ट एथलीट
खेलपथ संवाद
बिलासपुर। बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियन का खिताब तमिलनाडु के नाम रहा। वहीं दूसरा स्थान हरियाणा और तीसरे स्थान पर राजस्थान की टीम रही। टीम चैम्पियनशिप बालक वर्ग में तमिलनाडु प्रथम, ओडिशा द्वितीय और बालिका वर्ग में तमिलनाडु प्रथम व हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। सोमवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ।
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ियों के लिए थी। इसमें देश के 25 राज्यों से 626 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हाई जंप, लांग जंप, जेवलिन थ्रो, शाटपुट, 110 मीटर हार्डल रेस, 200 मीटर, हेप्टाथलान के इवेंट का फ़ाइनल हुआ। लांग जंप बालक वर्ग में तमिलनाडु के आरसी जीथीन गोल्ड, झारखंड के संदीप कुमार ने सिल्वर और झारखंड के पार्थ सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
बालिका वर्ग में तमिलनाडु की के थानुषा गोल्ड, बावथरनी सिल्वर और तमिलनाडु की ही साधना रवि ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जेवलिन थ्रो बालक वर्ग में राजस्थान के देपेंद्र चौधरी गोल्ड, बिहार के वीरेंद्र यादव सिल्वर और हरियाणा के हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। शाटपुट बालिका वर्ग में हरियाणा की अंशु प्रथम, तमिलनाडु की एस मेर्लिन जार्ज द्वितीय और राजस्थान की अंजलि तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद बालिका वर्ग 100 मीटर हर्डल रेस का मुकाबला हुआ। इसमें झारखंड की सुजाता लाकरा गोल्ड, तमिलनाडु की जी भावना सिल्वर और कर्नाटक की ईशा रेंजीठ ने कांस्य पदक जीता। हाई जंप बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल के सागर राय प्रथम, 110 मीटर हर्डल रेस बालक वर्ग में केरल के के किरण प्रथम, 200 मीटर रेस बालक वर्ग में ओडिशा के प्रतीक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिल्ली की नीरू पाठक को दिया गया। वहीं बालक वर्ग में केरल के के किरण को इस अवॉर्ड से नवाजा गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि इस एथलेटिक्स स्टेडियम को संवारा जाएगा। यहां, जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर एडिशनल कलेक्टर एआर कुरुअंशी, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एडिशनल पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह, एसडीएम पीयूष तिवारी, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा, अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी, जिला एथलेटिक्स के अध्यक्ष विजय केशरवानी आदि उपस्थित रहे।