चाओबा देवी भारत की महिला फुटबॉल टीम की कोच बनने को तैयार

प्रिया पीवी और रोनीबाला चानू सहायक कोच होंगी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईएम विजयन की अगुवाई वाली अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने बुधवार को पूर्व खिलाड़ी लांगम चाओबा देवी के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय महिला फुटबाल कोच पद के लिए की है जिससे वह इस पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
लांगम चाओबा देवी (51 वर्ष) ने 1999 एशियाई चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की थी। वह भारतीय टीम की सहायक कोच भी रह चुकी हैं। मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 1998 बैंकाॅक एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। एआईएफएफ ने कहा, ‘काफी सोच विचार के बाद समिति ने एल चाओबा देवी के नाम की सिफारिश भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए की है।’
लांगम चाओबा देवी पूर्वोत्तर की एकमात्र महिला कोच हैं जिनके पास एएफसी का ‘ए’ लाइसेंस कोचिंग प्रमाण पत्र है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति इस सिफारिश को अगली बैठक में मंजूरी देगी। सिफारिश का मतलब लगभग नियुक्ति तय होना है। समिति ने प्रिया पीवी और रोनीबाला चानू के नाम की सिफारिश क्रमश: सहायक और गोलकीपिंग कोच के पद के लिए की है। समिति ने पुरुष अंडर-16 और अंडर-19 टीम के कोच की नियुक्ति पर भी चर्चा के बाद कुछ नामों की सिफारिश की।

रिलेटेड पोस्ट्स