नया संसद भवन देख गदगद हुए भारतीय तीरंदाज

साझा किए अनुभव, पेरिस में सफल अभियान की जताई आशा
भारत ने ओलम्पिक में तीरंदाजी में अब तक पदक नहीं जीता
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
तुषार शेल्के, पार्थ सालुके, प्रथमेश जवाकर और सिमरनजीत कौर जैसे शीर्ष भारतीय तीरंदाजों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में नई संसद भवन का दौरा किया। इस दौरान इन तीरंदाजों ने अंदर से भारतीय लोकतंत्र के मंदिर को देखा और अपने अनुभव साझा किए। इस साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलम्पिक का आयोजन भी होना है और ये तीरंदाज इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। 
नया संसद भवन देखने के बाद पार्थ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैं यहां पहली बार आया। यह बील्डिंग काफी भव्य है और काफी बेहतरीन दिख रही है।' वहीं, प्रथमेश ने इसे विशेष अनुभव बताया और कहा, 'हमने लोकसभा और राज्यसभा के नए हॉल को देखा। यह बहुत बड़ी इमारत है।' 19वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष रिकर्व टीम का हिस्सा रहे तुषार ने कहा, यह अच्छा अनुभव था क्योंकि अबतक हमने इसे टीवी पर ही देखा था। हमने दोनों सदनों को देखा। यहां बैठने की व्यवस्था काफी अच्छी है। 
तुषार ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को लेकर कहा कि वह इन खेलों में भारत के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत पिछले बार की तुलना में ज्यादा पदक जीतेगा। तुषार ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक भारत के लिए अच्छा रहेगा। भारत पिछली बार की तुलना में पेरिस ओलंपिक में अधिक पदक जीतेगा। वहीं, सिमरनजीत को भी उम्मीद है कि भारत इस बार तीरंदाजी में पदक लेकर आएगा।' सिमरनजीत ने कहा, 'हमारी तैयारी जोर शोर से चल रही है। मुझे भरोसा है कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मैं काफी सकारात्मक हूं। भारत इस बार जरूर तीरंदाजी में पदक लेकर आएगा।'
भारत ने ओलम्पिक में तीरंदाजी में अब तक पदक नहीं जीता है और उसकी कोशिश होगी कि पेरिस में यह सूखा समाप्त हो। तुषार, पार्थ, प्रथमेश और सिमरनजीत इस साल जून में तुर्किये के अंताल्या में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स