जीत की लय बरकरार नहीं रख सका कोलकाता

चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से किया पराजित
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन 58 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से खेली नाबाद 67 रन की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हराया। लगातार दो मैचों में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर जीत की पटरी पर लौटी, जबकि केकेआर को इस सीजन अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है, लेकिन जब बात केकेआर की हो तो दो बार की विजेता इस टीम के लिए सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराना काफी कठिन रहा है। आंकड़ों को देखें तो केकेआर ने आईपीएल में चेपॉक स्टेडियम पर कुल 14 मैच खेले हैं और उसे 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ चार मैच में टीम को सफलता मिली है। वहीं चेन्नई ने इस स्टेडियम पर केकेआर के खिलाफ कुल 11 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं और उसने नौ मैच जीते हैं। चेन्नई ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में जीतकर एक बार फिर केकेआर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर दबदबा बनाए रखा है। 
हार के बावजूद केकेआर तालिका में दूसरे स्थान पर  
चेन्नई की टीम इस जीत के बाद पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि इस हार के बावजूद कोलकाता की टीम छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने चार मैचों में सभी चार मुकाबले जीते हैं और आठ अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। अब राजथान की टीम टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसने अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
ऋतुराज ने खेली कप्तानी पारी 
केकेआर के बल्लेबाज जहां इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, वहीं ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिलाई। चेन्नई ने अपने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन उसे पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इससे ऋतुराज की कप्तानी पर सवाल उठे रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को जवाब दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने रचिन रवींद्र के रूप में जल्द ही पहला विकेट गंवा दिया था। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद ऋतुराज ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋतुराज और डेरिल ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रखी। डेरिल को हालांकि सुनील नरेन ने बोल्ड किया जो 25 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाए, लेकिन वैभव ने उन्हें आउट कर मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। शिवम ने 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उतरे और चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। धोनी एक रन बनाकर नाबाद लौटे और गायकवाड़ ने सीएसके के लिए विजयी चौका लगाया। 
पहले ही गेंद पर आउट हुए सॉल्ट
इससे पहले, सीएसके ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को पहली ही गेंद पर आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। सॉल्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले केकेआर के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ब्रेंडन मैकुलम, मनोज तिवारी, जैक कैलिस और जो डेनली केकेआर के लिए पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, सीएसके के लिए पहली गेंद पर सफलता प्राप्त करने वाले तुषार तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले लक्ष्मीपति बालाजी और दीपच चाहर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 
नरेन-रघुवंशी ने केकेआर को संभाला
पहला झटका लगने के बाद सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर की पारी संभाली। नरेन ने तीसरा ओवर करने आए तुषार देशपांडे को आड़े हाथों लिया और उनके इस ओवर से 19 रन निकाले। नरेन ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाकर तुषार का स्वागत किया। इसके बाद चौथी गेंद पर भी चौका लगाया और पांचवीं गेंद को छक्के के लिए भेजा। इसी तरह अगला ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर का रघुवंशी ने चौके के साथ स्वागत किया। फिर नरेन ने भी शार्दुल पर एक जोरदार चौका जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर पांच ओवर की समाप्ति तक 50 रन स्कोर बोर्ड पर खड़े कर लिए थे। केकेआर ने पावरप्ले की समाप्ति तक एक विकेट पर 56 रन बना लिए थे जो इस सीजन सीएसके के लिए चेपॉक स्टेडियम पर सबसे महंगा पावरप्ले रहा। उस समय लगा कि नरेन और रघुवंशी एक बार फिर केकेआर को बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे, लेकि ऋतुराज ने गेंद जडेजा को सौंपी और उन्होंने पहली ही गेंद पर रघुवंशी को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। रघुवंशी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
जडेजा-तुषार ने किया कमाल 
जडेजा और तुषार ने इस मैच में गेंदबाजी से काफी कमाल किया। एक तरफ तुषार ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई, वहीं जडेजा ने नरेन और रघुवंशी की जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद जडेजा ने इसी ओवर में सुनील नरेन को भी पवेलियन की राह दिखाई जो टीम के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे थे। नरेन 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने इसके बाद अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर को आउट कर मैच का अपना तीसरा विकेट लिया। वेंकटेश एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने आठ गेंदों पर तीन रन बनाए। जडेजा की तरह तुषार ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। रिंकू 14 गेंदों पर नौ रन और रसेल 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तुषार देशपांडे तथा रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। 
श्रेयस की धीमी बल्लेबाजी
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की और वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे। श्रेयस ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली। श्रेयस केकेआर की पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.25 का रहा जो टी20 में अच्छा नहीं माना जाता। आईपीएल के तुरंत बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और श्रेयस अबतक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं। श्रेयस के पास इस मैच में जलवा बिखेरने का मौका था, लेकिन वह यहां भी अवसर का फायदा नहीं उठा सके। 
जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 100 कैच
मैच के दौरान जडेजा ने गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल में 100 कैच पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा पांचवें खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 कैच पूरे करने की उपलब्धि प्राप्त की है। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है जिन्होंने अबतक 110 कैच पकड़े हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स