विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद खिलाड़ियों का खेल बिगड़ा

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या खाता तक नहीं खोल सके
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आगामी टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हुआ। 15 सदस्यीय टीम में कई धुरंधरों को शामिल किया गया है। हालांकि, टीम के चुने जाने के बाद पिछले दो दिन में हुए दो मैचों में टीम की पोल खुल गई है। 15 में से सात खिलाड़ी पिछले दो दिन में हुए दो मैच खेलते दिखे। इनमें तीन ऑलराउंडर्स, दो बल्लेबाज और दो तेज गेंदबाज शामिल थे। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान और उप कप्तान दोनों रहे।
तीनों ऑलराउंडर्स का बल्ले से प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, तो वहीं बल्लेबाज भी फिसड्डी साबित हुए। वहीं, तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, जबकि अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस तरह तरह के मीम शेयर कर रहे हैं और टीम चुने जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के आउट ऑफ फॉर्म होने से फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं।
दरअसल, मंगलवार को टीम चुने जाने के बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। मुंबई के चार खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम में हैं। रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल रहे। रोहित पांच गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्या ने छह गेंद में 10 रन की पारी खेली। हार्दिक तो पारी की अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके।
वहीं, बुमराह ने चार ओवर में महज 17 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। हार्दिक ने चार ओवर में 26 रन खर्च किए और दो विकेट लिए। पांड्या इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने 10 पारियों में 150.38 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से वह छह विकेट ही ले पाए हैं और 11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं। वहीं, बुमराह फिलहाल पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, चोट के कारण शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाने वाले सूर्या भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सात पारियों में अभी तक 170.87 के स्ट्राइक रेट और 25.14 की औसत से 176 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 78 रन की रही है। वहीं, रोहित शर्मा ने 10 पारियों में 35 की औसत और 158.29 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 105 रन की रही है। रोहित ने इस सीजन एक शतक ही लगाया है। इसके अलावा वह कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
मुंबई के इन चारों खिलाड़ियों का भारतीय प्लेइंग-11 में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन बुमराह और कुछ हद तक रोहित को छोड़ा जाए तो बाकी दोनों खिलाड़ी अभी भी जूझते दिखाई पड़ रहे हैं। सूर्या भले ही दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हों, लेकिन टी20 विश्व कप उनके लिए भी आसान नहीं होने वाला है।
चेन्नई के दोनों खिलाड़ी अगले मैच में फेल
वहीं, बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के खिलाफ थी। चेन्नई का मुकाबला उस टीम से था जो इस सीजन अपने फॉर्म के लिए जूझती दिखी है। इसके बावजूद सीएसके की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम में शामिल तीन खिलाड़ी खेल रहे थे। सीएसके के जडेजा और शिवम दुबे के अलावा पंजाब के अर्शदीप सिंह थे।
दुबे ने चयन होने से पहले तक खूब रन बनाए थे और लंबे-लंबे छक्के जड़े, लेकिन इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हो गए। हैरान करने वाली बात यह रही दुबे को एक स्पिनर ने आउट किया। पिछले कुछ सीजन से दुबे को स्पिनर्स के लिए काल कहा जा रहा था और वह स्पिनर्स को बिल्कुल नहीं बख्श रहे थे। उनका स्पिनर्स के खिलाफ 200+ का स्ट्राइक रेट इसकी गवाही देता है। 
अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए
हालांकि, इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत ने उन्हें पहली ही गेंद पर फंसा लिया और एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। दुबे के खाता खोले बिना आउट होने और स्पिनर की गेंद पर आउट होने ने फैंस को चौंका दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा के भी चुने जाने की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। जडेजा इस सीजन आईपीएल में ऑफ कलर दिखे हैं।
पंजाब के खिलाफ बल्ले से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वह सिर्फ चार गेंद पर दो रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में भी जडेजा ने तीन ओवर किए और बिना कोई विकेट लिए 22 रन खर्च किए। बात करें अर्शदीप की तो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ चार ओवर में 52 रन खर्च किए। उनका इकोनॉमी रेट 13 का रहा। 
जडेजा इस सीजन अब तक रहे हैं फीके
आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो जडेजा ने बल्ले से 10 मैचों की सात पारियों में 129.26 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 57 रन की रही है। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। वहीं, शिवम दुबे ने 10 पारियों में 50 की औसत और 171.56 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं, दुबे ने बुधवार को पहली बार इस सीजन में गेंदबाजी की और एक ओवर में 14 रन खर्च किए और बेयरस्टो का विकेट लिया।
वहीं, जडेजा इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की सूची में 49वें स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.52 का रहा है। अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। उनका इकोनॉमी रेट 10.01 का है।

रिलेटेड पोस्ट्स