चेन्नई के खिलाफ पंजाब की चेपॉक पर चौथी जीत

प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रखीं बरकरार
आईपीएल के दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने ग्लीसन
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। 
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन और रिली रोसोयू ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
पंजाब किंग्स आईपीएल में चेन्नई को उसके घर पर सर्वाधिक बार हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। पंजाब की चेपॉक पर यह चौथी जीत है और उसने इस मामले में केकेआर को पीछे छोड़ दिया है। चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है जिसने सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर पांच बार मात दी है। हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। चेन्नई और पंजाब दोनों ने ही 10-10 मैच खेल लिए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को अगले चार मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे प्रभसिमरन सिंह को रिचर्ड ग्लीसन ने आउट किया। ग्लीसन का आईपीएल का यह पहला विकेट है। प्रभसिमरन 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर पंजाब को संभाला। बेयरस्टो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी शिवम दुबे ने उन्हें आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। शिवम इस सीजन पहली बार गेंदबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बेयरस्टो का विकेट लिया। बेयरस्टो 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
बेयरस्टो के आउट होने के बाद भी रोसोयू ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और वह भी धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने रोसोयू को बोल्ड कर पंजाब को तीसरा झटका दिया। रोसोयू 43 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक बनाने से चूक गए। इसके बाद कप्तान सैम करन ने शशांक सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 13 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई। करन 20 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 26 रन और शशांक 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।     
ऋतुराज और रहाणे ने दिलाई ठोस शुरुआत
इससे पहले, पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन से टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। 10 मैचों में यह नौवीं बार था जब ऋतुराज टॉस नहीं जीत सके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ और रहाणे ने पांचवें और छठे ओवर में सबसे ज्यादा रन निकाले। पावरप्ले की समाप्ति तक सीएसके का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया था। यह इस आईपीएल में पहली बार था जब सीएसके ने पावरप्ले के दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाया था। हालांकि, नौवां ओवर डालने आए हरप्रीत बराड़ ने इस साझेदारी को रहाणे को आउट कर तोड़ा जो 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बराड़ ने इसी ओवर में शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया जो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा को चाहर ने आउट कर चेन्नई की पारी लड़खड़ा दी। चेन्नई अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सकी और उसने महज छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाए।
मध्य ओवरों में नहीं लगी एक भी बाउंड्री
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण चेन्नई की रन गति धीमी पड़ गई थी और टीम ने मध्य ओवरों (सात से 15) के बीच एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। 2011 से आईपीएल में चौथी बार था जब मध्य ओवरों में कोई टीम एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी। इससे पहले पुणे ने केकेआर के खिलाफ 2012 में, आरसीबी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 2017 में और राजस्था रॉयल्स 2021 में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मध्य ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया था। 
ऋतुराज ने खेली कप्तानी पारी 
गिरते विकेटों के बीच कप्तान ऋतुराज ने एक बार फिर धैर्यपूर्ण पारी खेली और अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज की पारी के दम पर ही टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। ऋतुराज का यह इस सीजन का चौथा पचासा था। ऋतुराज इसके साथ ही ऑरेंज कैप की दौड़ में आरसीबी के विराट कोहली से आगे निकल गए। कोहली अब तक इस सीजन 500 रन बना चुके हैं, लेकिन गायकवाड़ कोहली से भी आगे निकल गए हैं। ऋतुराज का साथ समीर रिजवी और मोइन अली ने दिया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों के आगे चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में ऑलआउट हो गए। यह इस सीजन पहली बार है जब धोनी आउट हुए हैं। धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। 
आईपीएल के दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने ग्लीसन
चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने इस मुकाबले से डेब्यू किया। वह 2014 से आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। सिकंदर रजा 36 साल 342 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले 2014 से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। ग्लीसन ने 36 साल 151 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया। इमरान ताहिर ने 35 साल 44 दिन, जलझ सक्सेना 34 साल 124 दिन और केशव महाराज ने 34 साल 63 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स