रसेल के तूफान में उड़ा हैदराबाद

हर्षित ने दिलाई कोलकाता को जीत
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की चार रन से जीत हुई। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में पैट कमिंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन बना सकी। कोलकाता ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। अब टीम का सामना 29 मार्च को आरसीबी से बेंगलुरू में होगा। 
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत दमदार हुई थी। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। हर्षित राणा ने अग्रवाल को छठे ओवर की तीसरी गेंद पर कैच आउट कराया। वह 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, अभिषेक शर्मा 32 रन बना सके। उन्हें रसेल नेअपना शिकार बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 रन की पार्टनरशिप हुई। मार्करम 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, राहुल 20 रन बना सके। 

कैसे पल भर में पलटा मैच

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था। तब क्लासेन 18 रन और अब्दुल समद दो रन बनाकर क्रीज पर थे। 17वें ओवर में समद बाउंड्रीज के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 15 रन बना सके। 17 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 149 रन था। फिर शाहबाज अहमद बैटिंग के लिए आए। आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने गीयर बदला और इस ओवर में 21 रन बटोरे। यह ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया था। इसके बाद 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए और उनके ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने 26 रन बटोरे। क्लासेन ने 25 गेंद पर अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और 22 साल के हर्षित राणा गेंदबाजी के लिए आए।
20वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर क्लासेन ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज (16) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज यानसेन ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर हर्षित ने क्लासेन को सुयश के हाथों कैच कराया। क्लासेन ने 29 गेंद में आठ छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर कमिंस थे। हालांकि, स्लोअर वन पर कमिंस शॉट से चूक गए और कोलकाता ने चार रन से जीत हासिल की।
क्लासेन ने खेली 63 रन की विस्फोटक पारी
इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उन्होंने 217.24 के स्ट्राइक रेट से आठ छक्के लगाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को जीत के लिए पांच रन की जरूरत  थी, लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें सुयश शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस आए जो बिना खाता खोले नाबाद रहे। मार्को यानसन भी एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में हर्षित राणा ने तीन और आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
सॉल्ट के अलावा फ्लॉप रहा कोलकाता का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में फिलिप सॉल्ट, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा। इन चारों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। टीम को पहला झटका सुनील नरेन के रूप में लगा जो सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें टी नटराजन ने जॉनसन के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। तमिल नाडु के इस गेंदबाज ने अपने इस ओवर में एक और विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में हासिल किया। 29 वर्षीय  बल्लेबाज बिना खाता खोले चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।
कोलकाता में आया रसेल का तूफान
32 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, केकेआर को चौथा झटका मयंक मार्कंडेय ने नीतिश राणा के रूप में दिया जो सिर्फ नौ रन बना सके। 51 रन के मामूली स्कोर पर कोलकाता के चार विकेट गिर चुके थे। टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में फिलिप सॉल्ट और रमनदीप सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप को मार्कंडेय के हाथों कैच आउट कराया।  26 वर्षीय बल्लेबाज ने 35 रन बनाए जबकि फिल सॉल्ट तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाने में कामयाब हुए। 
रसेल और रिंकू के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी पांच ओवर में केकेआर ने 85 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। रसेल और रिंकू सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ने 25 गेंदों में 64 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले। वहीं, रिंकू सिंह तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाने में कामयाब हुए। टी नटराजन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में टी नटराजन को तीन विकेट मिले जबकि मयंक मार्केंडेय को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, पैट कमिंस ने भी एक विकेट चटकाया।

रिलेटेड पोस्ट्स