गोपी थोनाकल ने जीती नई दिल्ली मैराथन की एलीट पुरुष स्पर्धा
पेरिस ओलम्पिक क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने से चूके
खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली। पूर्व एशियाई चैम्पियन गोपी थोनाकल ने रविवार को यहां नयी दिल्ली मैराथन का खिताब जीता, लेकिन पेरिस ओलम्पिक क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने से बड़े अंतर से चूक गए। एशियाई मैराथन 2017 का खिताब जीतने वाले 35 वर्षीय गोपी ने पुरुष एलीट स्पर्धा में 42.195 किलोमीटर की दूरी दो घंटे 14 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी की।
वह हालांकि दो घंटे आठ मिनट 10 सेकेंड के पेरिस ओलंपिक के क्वालीफाइंग स्तर से काफी पीछे रहे। वर्ष 2017 में भी यहां खिताब जीतने वाले गोपी दो घंटे 13 मिनट 39 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भी पीछे रहे। वर्ष 2021 में यहां खिताब जीतने वाले श्रीनू बुगाथा दो घंटे 14 मिनट 41 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि अक्षय सैनी ने दो घंटे 15 मिनट 27 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नयी दिल्ली मैराथन में 200 से अधिक शहरों, 27 राज्यों और कई देशों के हजारों प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।