तीरंदाजी में जीजेयू की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः लवली प्रोफेसर यूनिवर्सिटी पंजाब को मिला रजत
खेलपथ संवाद
हिसार।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी में जीजेयू की टीम ने शनिवार को स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में जीजेयू की टीम का मुकाबला लवली प्रोफेसर यूनिवर्सिटी पंजाब के साथ हुआ। इस मुकाबले में जीजेयू की टीम ने 5-3 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। टीम में उमरा से प्रीति, रविना, अवनी और उकलाना की दिक्षू शामिल रहीं।
कोच मनजीत मलिक ने बताया कि सेमीफाइनल में जीजेयू की टीम ने झारखंड की रांची यूनिवर्सिटी को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब फाइनल में भी टीम ने अपनी प्रतिभा देखते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। प्रीति, रविना, अवनि उमरा में कोच मनजीत मलिक के पास तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रही हैं। इन बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। टीम के कोच मनजीत मलिक रहे।
सीएम कप में स्वर्ण पदक विजेता टीम को मिलेंगे 2 लाख रुपये
खेल विभाग की ओर से पहली बार सीएम कप का आयोजन किया जाएगा। इसमें फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई जाएगी। सबसे पहले ब्लॉक फिर जिला स्तर, उसके बाद जोनल स्तर और अंतिम में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। ब्लॉक स्तर पर 28 फरवरी से तीन मार्च तक, जिला स्तर पर पांच मार्च को, जोनल स्तर पर सात मार्च को और राज्य स्तर पर 9 मार्च को प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 2 लाख, द्वितीय स्थान पर डेढ़ लाख रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सीएम कप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है तो वह डीएसओ कार्यालय में 26 फरवरी तक फार्म भरकर जमा कराए। खिलाड़ियों को फार्म खेल विभाग में मिलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स