खण्डस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में होनहार बेटियों ने दिखाया दम

जीत-हार से अधिक जरूरी है खेलों में सहभागिताः मुनीश कुमार मिश्र
खेलपथ संवाद
शाहजहांपुर।
नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम हथौड़ा के ग्लेरिंग पब्लिक स्कूल में खण्डस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार मिश्र एवं प्रबंधक डॉ. आशुतोष शुक्ला द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में होनहार खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल कौशल से सभी का दिल जीत लिया।
खो-खो में ग्लैरिंग पब्लिक स्कूल की भावलखेड़ा की टीम विजेता रही एवं कैंट क्लब की टीम उप विजेता रही। रस्साकशी में भावलखेड़ा की टीम विजेता रही एवं हथौड़ा की टीम उपविजेता रही। वालीबाल में खानपुर की टीम ने बाजी मारी व दिओरिया की टीम उप विजेता रही। कबड्डी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर की टीम विजेता रही व भटपुरा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 
नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय स्वयंसेविका एवं कबड्डी कोच प्रिया श्रीवास्तव के प्रयासों से हुई प्रतियोगिता की सभी ने सराहना की। मुनीश मिश्र ने बच्चों को जीवन में खेलकूद के महत्व को बताया। साथ ही खेलभावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जो बच्चे जीते उनको बधाई दी तथा जो बच्चे नहीं जीत पाए उनको भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहन किया। ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र एवं जिला संगठन मंत्री नितिन मिश्रा ने विजेताओं-उप विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहा वर्मा, अतुल सिंह, स्वयंसेवक रवि सक्सेना, अंतिमा गौतम, शिवानी वर्मा, अंशुल, सुप्रिया, प्रियंका, अंजली, ओवेश खान, श्रुति शुक्ला, प्रभा वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स