आयुषी, नमिता, प्रांजलि, रानी, जोया बढ़ाएंगी यूपी का गौरव

चौक स्टेडियम की पांच बेटियां खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग में दिखाएंगी दम

खेलपथ संवाद

लखनऊ। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के इनडोर हॉल में आज से शुरू हो रही खेलो इंडिया वूमेंस ताइक्वांडो लीग फेस-2 में चौक स्टेडियम की पांच बेटियां भी दमखम दिखाने को तैयार हैं। यह लीग 24 फरवरी तक चलेगी। पहली खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग के लिए चौक स्टेडियम की जिन पांच खिलाड़ी बेटियों का उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है उनमें आयुषी यादव, नमिता यादव, रानी, प्रांजलि तथा जोया शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की मेजबानी में के.डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम लखनऊ में होने वाली खेलो इंडिया वूमेंस ताइक्वांडो लीग में जौहर दिखाने को तैयार आयुषी यादव, नमिता यादव, रानी, प्रांजलि तथा जोया ने पिछले महीने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्मृति राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता की विजेता बेटियों को प्रमाण-पत्रों सहित गोल्ड मेडल विजेता को सात हजार रुपए, सिल्वर मेडल विजेता को पांच हजार एवं तथा ब्रांज मेडल विजेता खिलाड़ी बेटी को तीन हजार का कैश प्राइज दिया जाएगा।

ताइक्वांडो प्रशिक्षक विकास यादव का कहना है कि पांचों खिलाड़ी बेटियां प्रतिभाशाली हैं तथा इन्हें अपने शहर में खेलने का मानसिक लाभ मिल सकता है। इस लीग में आयुषी यादव (अण्डर 44 किलोग्राम), नमिता यादव (अण्डर 49 किलोग्राम), प्रांजलि (अण्डर 55 किलोग्राम), रानी (अण्डर 52 किलोग्राम) तथा जोया (अण्डर 59 किलोग्राम) में प्रतिभाग करते हुए पदक जीतने की कोशिश करेंगी। इस लीग में 15 राज्य इकाइयों की सैकड़ों बेटियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस पहली लीग में हर बेटी पदक और नकद पारितोषिक जीतने का प्रयास करेगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स