अब फूड सप्लीमेंट की टेस्टिंग करा सकेंगे खिलाड़ी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीओई का किया उद्घाटन
खेलपथ संवाद
गांधीनगर।
प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवाओं के मिलावट वाले फूड सप्लीमेंट के सेवन से खिलाड़ियों के डोपिंग में फंसने के मामलों को रोकने के लिए खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी (नाडा) ने बड़ा कदम उठाया है। अब खिलाड़ी फूड सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले इनकी टेस्टिंग करा सकेंगे, जिससे यह पता लग जाएगा कि सप्लीमेंट सेवन योग्य है या नहीं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को फूड सप्लीमेंट की टेस्टिंग के लिए गांधीनगर (गुजरात) में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई-एनएसटीएस) का वर्चुअली उद्घाटन किया।
खिलाड़ियों के न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट की टेस्टिंग के लिए यह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस गांधीनगर के राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी में स्थापित किया गया है। पेरिस ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों को मिलावट वाले सप्लीमेंट के सेवन से बचाने के लिए मंत्रालय और नाडा ने इसकी स्थापना की है। खेल मंत्री ने कहा कि अभी तक न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट की टेस्टिंग के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अब हम यह सुविधा दे रहे हैं। खिलाड़ियों के अलावा जिम में सप्लीमेंट का सेवन करने वाले अब इनकी टेस्टिंग करा सकते हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी टेस्टिंग के बाद अच्छे सप्लीमेंट का सेवन कर अपने प्रदर्शन को अच्छा कर सकते हैं। जब हम पेरिस ओलंपिक की बात करते हैं तो सुरक्षित, साफ और सुथरे खेल की भी बात करते हैं। सीओई में खिला[ड़ियों के न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट को लेकर शोध होगा, जिससे उन्हें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स