अपनी बेटी को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी

कहा- कौन अपने बच्चे को याद नहीं करता?
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इन दिनों भारतीय टीम से बाहर हैं। वह विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं। शमी अपने परिवार से दूर रहते हैं। उनकी बेटी आयरा मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। वह बेटी और पत्नी की देखभाल का पूरा खर्चा उठाते हैं। इसके बावजूद आयरा से जल्दी नहीं मिल पाते हैं। हालांकि, कभी-कभी हसीन जहां के चाहने पर बात जरूर कर लेते हैं। शमी ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है।
शमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी बेटी की बहुत याद आती है। उनकी पत्नी बेटी से अक्सर बात नहीं करने देती है। आईपीएल में गुजरात टाइंटस के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ''अपने बच्चों और परिवार को कौन याद नहीं करता है। कुछ ऐसे हालात होते हैं जब सबकुछ आपके हाथ में नहीं होता है, लेकिन मुझसे यह पूछा जाए कि क्या मैं उसे (बेटी) को याद करता हूं, तो कोई भी अपने खून को नहीं छोड़ सकता है।"
शमी ने कहा, ''मैं कभी-कभी उससे (बेटी) बात करता हूं। सब कुछ उन पर निर्भर करता है, अगर वह (हसीन जहां) अनुमति देती हैं तो मैं उससे बात करता हूं। मैं अभी तक उससे मिलने नहीं गया हूं। मैं सिर्फ उसके अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारी सफलता की कामना करना चाहता हूं। जो भी हो रहा है उसकी मां और मेरे बीच, इससे उसके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मैं सुनिश्चित करता हूं कि वह स्वस्थ जीवन जी रही है।''
शमी विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी चोट के कारण नहीं गए। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहे। अब बाकी तीन मुकाबलों में उनकी उपलब्धता पर सदेह बनी हुई है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स