केन विलियम्सन का लगातार दूसरी पारी में शतक

ब्रैडमैन-स्टीव स्मिथ और जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी की
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। विलियम्सन ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी सैकड़ा जड़ दिया है। उन्होंने माउंट माउंगानुई में कई उपलब्धियां हासिल की। पहली पारी में 118 रन बनाने वाले विलियम्सन ने दूसरी पारी में 109 रन बनाया। 
विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ग्लेन टर्नर (1974), ज्योफ होवार्थ (1978), एंड्रयू जोन्स (1991) और पीटर फुल्टन (2013) ने ऐसा किया था। यह 92वां अवसर है जब टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में एक ही बल्लेबाज ने शतक लगाया है। 
विलियम्सन के जबरदस्त फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टेस्ट की पिछली 10 पारियों में छह शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान का स्कोर 132, एक, 121*, 215, 104, 11, 13, 11, 118 और 109 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 31वां शतक है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ा। रूट के नाम 30 शतक हैं। विलियम्सन से आगे स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने 32 शतक लगाए हैं।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विलियम्सन सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल, ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के जो रूट से आगे निकल गए हैं। इन तीनों ने 30-30 शतक लगाए हैं। विलियम्सन अब सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में 13वें पायदान पर आ गए हैं। विलियम्सन ने घरेलू मैदान पर 18वां टेस्ट शतक लगाया। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और जो रूट की बराबरी कर ली। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया और रूट ने इंग्लैंड में 18-18 शतक लगाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। तीनों ने अपने घरेलू मैदान पर 23-23 शतक लगाए हैं। 46 घरेलू टेस्ट मैचों में विलियम्सन ने 69.03 की औसत से 4487 रन बनाए हैं।
विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 31 टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपनी 165वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 240 रन और केन विलियम्सन के 108 रन की मदद से पहली पारी में 511 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई। कीवी टीम को 349 रन की बढ़त मिली। उसने तीसरे दिन खेल समाप्ति के समय दूसरी पारी में चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ने 528 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

रिलेटेड पोस्ट्स