खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में महाराष्‍ट्र के खिलाड़ियों का कमाल

हरियाणा ने मेजबान तमिलनाडु को पछाड़ा
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
खेलो इंडिया गेम्‍स में पदक तालिका में महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है। महाराष्‍ट्र ने 44 स्‍वर्ण, 39 रजत और 44 कांस्‍य पदक सहित कुल 127 पदक जीते हैं। हरियाणा 33 स्‍वर्ण, 19 रजत और 42 कांस्‍य सहित 94 पदक जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। तमिलनाडु 29 स्‍वर्ण, 19 रजत और 34 कांस्‍य पदकों सहित कुल 82 पदक जीतकर तीसरे स्‍थान पर है।
फुटबॉल में लड़कों के सेमीफाइनल में मेघालय ने झारखण्‍ड को पांच-तीन से हराया। एक अन्‍य सेमीफाइनल में पंजाब ने ओडिशा को एक-शून्‍य से पराजित किया। खो-खो में लड़कियों के सेमीफाइनल में ओडिशा ने दिल्‍ली को 27-18 और महाराष्‍ट्र ने गुजरात को 27-16 से पराजित किया। लड़कों की खो-खो स्‍पर्धा में महाराष्‍ट्र ने कर्नाटक को 29-23 और दिल्‍ली ने गुजरात को 43-28 से हराया।
निशानेबाजी में लड़कों की स्‍किट-स्‍पर्धा में सभी पदक पंजाब ने जीते। गुरफतेह सिंह संधू ने स्‍वर्ण, जोरावर सिंह बेदी ने रजत और हरारीज सिंह अलवा ने कांस्‍य पदक जीते। निशानेबाजी में लड़कियों की स्‍किट-स्‍पर्धा में राजस्‍थान की देवयानी राठौर ने स्‍वर्ण पदक और राजस्‍थान की ही यशस्‍वी राठौर ने रजत पदक जीता। त्रिपुरा की वेंकट लक्ष्‍मी लेखू ने कांस्‍य पदक जीता। कल के समापन समारोह से पहले आज अधिकतर स्‍पर्धाओं में सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले जाएंगे। 
खेलो इंडिया प्रतियोगिता में लड़कों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने स्‍वर्ण, हरियाणा ने रजत और आंध्र प्रदेश ने कांस्‍य पदक जीते जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल ने स्‍वर्ण और तमिलनाडु ने कांस्‍य पदक जीता। लडकियों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 59 किलोग्राम मुकाबले में उत्तर प्रदेश की शगुन राव ने स्‍वर्ण, महाराष्‍ट्र की भूमिका मोहिते ने रजत और आंध्र प्रदेश की पी. हरिका ने कांस्‍य पदक जीता। उधर लड़कियों की 64 किलोग्राम वर्ग के भारोत्तोलन मुकाबले में राजस्‍थान की अंकिता ने स्‍वर्ण, पुद्दुचेरी की सी. हरशिखा ने रजत और पश्चिम बंगाल की बरहसा बोर ने कांस्‍य पदक जीता।
लडकों के 81 किलोग्राम वर्ग के भारोत्तोलन मुकाबलों में महाराष्‍ट्र के साईराज परदेशी ने स्‍वर्ण, ओडिसा के हरूदानंदा दास ने रजत जबकि आंध्र प्रदेश के डी प्रेमसागर ने कांस्‍य पदक जीता। लड़कों की 89 किलोग्राम भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आंध्र पद्रेश के रामू ने स्‍वर्ण, महाराष्‍ट्र के सनिथ्‍या संजय ने रजत जबकि तमिलनाडु के धीरसन ने कांस्‍य पदक जीता।
लड़कियों की 20 किलोमीटर की साइकिलिंग मुकाबलों में कर्नाटक की नंदा चिचाकांधी ने स्‍वर्ण, केरल की अलानिस लीली क्‍यूबेलियो ने रजत जबकि कर्नाटक की ही अनुपमा गुलेद ने कांस्‍य पदक जीता। उधर लडकों की 80 किलोमीटर साइकिलिंग मुकाबले में तमिलनाडु के एन. किशोर ने स्‍वर्ण पदक जीता, गुजरात के मिजान अब्‍बास ने रजत जबकि मेजबान राज्‍य के नितिन एस. ने कांस्‍य पदक जीता। लडकियों की 200 मीटर ब्रेस्‍ट स्‍ट्रोक तैराकी मुकाबलों में असम की पाही बोरा ने स्‍वर्ण, गुजरात की वेनिका विनीत पारिख ने रजत जबकि तमिलनाडु की श्रीनीति नटेसन ने कांस्‍य पदक जीता।

 

रिलेटेड पोस्ट्स