नेशनल किक बॉक्सिंग में रक्षिता और अवनी ने दिखाया कमाल
स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर दिखाई अपनी प्रतिभा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। होनहार बिरवान के होत चीकने पात इस बात को रक्षिता और अवनी जैसी होनहार बेटियों ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपने दमदार-शानदार प्रदर्शन से सही साबित कर दिखाया है। इन दोनों बहनों ने इसी महीने 3 से 6 जनवरी तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई 16वीं सीनियर, 15वीं जूनियर तथा 14वीं सब-जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सब-जूनियर आयु समूह में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल तथा माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रक्षिता सिंह ने स्वर्ण तथा अवनी सिंह ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की। यह दोनों बहनें एनके बागरोडिया पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 रोहिणी, नई दिल्ली में अध्ययन करती हैं। 11 वर्षीय रक्षिता कक्षा 6 तथा नौ वर्षीय अवनी तीसरी कक्षा की छात्रा है। पिता पुखराज सिंह का कहना है कि रक्षिता और अवनी को खेलों से बहुत लगाव है। यह दोनों खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। होनहार रक्षिता सिंह और अवनी सिंह के शानदार प्रदर्शन से माता-पिता ही नहीं विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधन ने दोनों बेटियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।