अपनों के बीच सम्मानित हुए द्रोणाचार्य अवॉर्डी शिवेन्द्र सिंह चौधरी
उदीयमान प्रतिभाओं से कहा- खूब पढ़ें और मन लगाकर खेलें
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। मंगलवार को हॉकी की नायाब शख्सियत द्रोणाचार्य अवॉर्डी शिवेन्द्र सिंह चौधरी के लिए खास लम्हा साबित हुआ। अपनों के बीच जहां उन्हें सम्मानित होने का सुअवसर मिला वहीं उन्होंने होनहार बच्चों को सीख दी कि खूब पढ़ें और मन लगाकर खेलें क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। मध्य प्रदेश के दूसरे द्रोणाचार्य अवॉर्डी शिवेन्द्र सिंह चौधरी को पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने करतल ध्वनि के बीच दर्पण मिनी स्टेडियम में सम्मानित किया।
अपने सम्मान समारोह में शिवेन्द्र सिंह चौधरी ने जहां दर्पण हॉकी फीडर सेण्टर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की वहीं कहा कि इस सेंटर ने मध्य प्रदेश ही नहीं देश को कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। शिवेन्द्र सिंह चौधरी ने उपस्थित होनहार खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए हॉकी खेलने एवं साथ में पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल ने नवोदित खिलाड़ियों को बताया कि मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेटर दर्पण स्टेडियम को शीघ्र ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एस्ट्रो टर्फ की सौगात मिलने वाली है।
पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर ध्यान दें क्योंकि जो फिट है वही हिट है। पुलिस अधीक्षक चंदेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेण्टर पर शीघ्र एस्ट्रो टर्फ लगे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गौरतलब यह कि मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर तथा महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम में मध्य प्रदेश के दूसरे द्रोणाचार्य अवार्डी शिवेंद्र सिंह चौधरी का शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।
मध्य प्रदेश के ही मलखम्ब प्रशिक्षक योगेश मालवीय को बीते साल द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल के साथ ही महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने भी शिवेन्द्र सिंह चौधरी की लगन और मेहनत की प्रशंसा करते हुए नवोदित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनोज परिहार, मुक्केबाजी प्रशिक्षक तरनेश तपन, नवीन पंवार, मेजर शशि भूषण, शुभम शर्मा, राजेंद्र मुद्गल, संगीता दीक्षित, कुंवर राज आदि ने शिवेंद्र चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दर्पण हॉकी फीडर सेण्टर के प्रभारी हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने किया।