अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही की स्वर्णिम तिकड़ी

तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 में किया कमाल का प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
अमेठी।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा 15 से 17 दिसम्बर 2023 तक दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 में अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही ने स्वर्णिम तिकड़ी लगाकर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस चैम्पियनशिप में अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही (हर्षिता) ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1500 मीटर की रेस में प्रतिभाग किया और तीनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर अमेठी और प्रदेश का नाम रोशन किया। हर्षलता शाही इससे पहले भी चेन्नई में वर्ष 2022 में नेशनल लेवल पर 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। आपको बता दे इन्होंने वर्ष 2019 में ही खुद की फिटनेश के लिए दौड़ना शुरू किया। इससे पहले इन्होंने कभी भी ऐसे किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया था। 
हर्षलता शाही का कहना है कि "एज इज जस्ट ए नंबर"। आप कभी भी किसी भी एज में फिटनेस के लिए शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने उन महिलाओं को भी एक संदेश दिया जो ये मानती हैं की शादी के बाद या बच्चों के बाद फिटनेस के लिए समय नहीं निकाला जा सकता। आपको बता दें कि मास्टर्स एथलेटिक्स में हर्षलता शाही पहले भी नेशनल लेवल पर अलग-अलग दौड़ एवं रिले दौड़ प्रतियोगिताओं में 2 गोल्ड, 10 सिल्वर एवं 2 ब्रांज मेडल जीतकर यूपी और अमेठी का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वो अपने पति धीरज कुमार, कोच अजय कश्यप, रंजीत सर, एचएएल मैनेजमेंट और अपने रनिंग ग्रुप अरुण पाठशाला के कोच सर एवं उसके सभी सदस्यों को देती हैं जिन्होंने समय समय पर उनका हर जगह सहयोग एवं मार्गदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार मेहनत कर रही हैं और एक बार वो इंटरनेशनल लेवल पर मास्टर्स एथलेटिक्स में मेडल लाकर पूरे भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं। उनकी इस जीत पर अमेठी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव एवं कार्यकर्ता सचिन मौर्य ने बधाई दी।
हम आपको बता दें कि तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स में समूचे देश के अलग-अलग राज्यों से मास्टर्स खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मास्टर्स एथलेटिक्स में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक की आयु वाले खिलाड़ी खेलते हैं। चैम्पियनशिप का शुभारम्भ नार्थ दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वो खुद भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं और हमेशा गेम्स से जुड़े रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए आने वाले समय में मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए और योजनाएं लाने की बात सरकार के समक्ष रखने की बात कही।

रिलेटेड पोस्ट्स