आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेल की जवाबदेही
अभी तक माध्यमिक शिक्षा में विशेष सचिव रहे
खेलपथ संवाद
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की सन्निकटता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरशाहों को इधर से उधर भेजने की कवायद शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल में, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति की है। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेल बनाया गया है। वह माध्यमिक शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से अपराधियों के खिलाफ ऐक्शन पर जोर और जिम्मेदार अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। हाल ही में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए थे। अब आईएएस अफसरों का ट्रांसफर शुरू हो गया है। साल 2020 बैच के आईएएस अफसर विशाल कुमार को मिर्जापुर जिले में नई पोस्टिंग मिल गई है।
आईएएस विशाल कुमार को सीडीओ मिर्जापुर के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि सीडीओ मिर्जापुर का पदभार संभाल रही आईएएस श्रीलक्ष्मी को नई तैनाती दे दी गई है। आईएएस श्रीलक्ष्मी का एसीईओ नोएडा के पद पर तबादला कर दिया गया है। सीनियर आईएएस आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेल की नई जिम्मेदारी दी गई है।
बताते चलें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए जैसे जैसे अगला साल नजदीक आ रहा है, अधिकारियों के तबादले का दौर भी शुरू हो गया है। साल 2023 के दिसम्बर महीने में यूपी पुलिस विभाग से लेकर आईएएस अधिकारियों के समय समय पर तबादले किए गए हैं। कुछ दिन पहले ही तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था। आईएएस संदीप कुमार का राजस्व परिषद प्रयागराज में सदस्य न्यायिक के पद पर तबादला कर दिया गया था। संदीप कुमार विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के पद पर तैनात थे।
इसके साथ ही आईएएस गौरव वर्मा को विशेष सचिव युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी गौरव वर्मा तबादला होने से पहले तक राज्य कर विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं आईएएस विमल कुमार दुबे को यूपी राज्य चीनी निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। इसके अलावा चर्चित पीसीएस ज्योति मौर्या का बरेली चीनी मिल से तबादला कर उन्हें लखनऊ भेज दिया गया था। उनकी जगह शादाब असलम को बरेली चीनी मिल का नया जीएम बनाया गया था। इसके साथ ही पीसीएस महेंद्र प्रताप को बागपत चीनी मिल के जीएम की जिम्मेदारी सौंपे जाने की जानकारी है।