हरियाणा की बेटी पूजा ने जीता कांस्य पदक

लांग जम्पर के परिवार में खुशी का माहौल
खेलपथ संवाद
झज्जर।
पहली बार शुरू हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में झज्जर जिले के गांव रीढ़वाल की बेटी पूजा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। इन खेलों का आयोजन दिल्ली में हो रहा है। पूजा की इस सफलता से बाकी खिलाड़ियों में भी उत्साह बना हुआ है और हर कोई बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए लालायित है।
हमेशा की तरह इस बार भी हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रदेश के खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल की बदौलत पदक जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान का भी गौरव बढ़ा रहे हैं। साधारण खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अब तो दिव्यांग खिलाड़ी भी अपने हुनर की बदौलत हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। टोक्यो पैरालम्पिक में सोनीपत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया था। पैरा खिलाड़ी पूजा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीतकर परिवार का गौरव बढ़ाया है। वो इससे पहले पैरा एशियन गेम्स में भी मेडल जीत चुकी हैं। परिजनों ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूजा अपने शानदार खेल की बदौलत इसी तरह हरियाणा और हिन्दुस्तान का नाम रोशन करे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स