खेलो इंडिया पैरा नेशनल गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों का जलवा
मेरठ की प्रीति ने जीते दो स्वर्ण पदक, आदित्य को स्वर्ण और अनुभव को रजत
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। मेरठ की प्रीति, बागपत के आदित्य कुमार ने जहां स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं अनुभव व दीपेश कुमार ने चांदी के तमगे अपने नाम किये। सोमवार को मेरठ की प्रीति पाल ने पहली बार हो रहे पैरा खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है।
प्रीति ने 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। इसके अलावा मेरठ के ही अनुभव ने 100 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। रवि हालांकि पदक से चूक गए। दिल्ली में 10 दिसंबर से शुरू हुए खेलो इंडिया पैरा नेशनल गेम्स में मेरठ के खिलाड़ियों ने परचम लहरा दिया है। सोमवार को मेरठ की पैरा एथलीट प्रीति पाल ने 100 और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 100 मीटर रेस 15 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया वहीं, 200 मीटर रेस 32 सेकेंड में पूरी की। प्रीति पाल ने हाल में हुए एशियन खेलों में भी प्रतिभाग कर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वहां वह चौथे नम्बर पर रही थीं।
कसेरू बक्सर निवासी उनके पिता अनिल कुमार डेयरी चलाते हैं। उन्होंने भी उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। इसके अलावा उनके कोच गौरव त्यागी ने कहा कि प्रीति ने इन मेडलों के लिए कड़ी मेहनत की है। प्रीति इससे पहले 2018 में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वह चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।
इसके अलावा मेरठ के छुर्र गांव निवासी अनुभव ने भी 100 मीटर में 14 सेकेंड में पूरी कर सिल्वर पदक प्राप्त किया है। हालांकि मेरठ के रवि पदक से चूक गए। कोच गौरव त्यागी ने सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि मेरठ से जैनब पावर लिफ्टिंग में, फातिमा डिस्कस में करीब दस खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों से उन्होंने पदक की उम्मीद की है। शॉटपुट में आज रिया प्रतिभाग करेंगी। पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बागपत के आदित्य कुमार ने गोलाफेंक में स्वर्ण पदक जीता वहीं दीपेश कुमार को चांदी के पदक से संतोष करना पड़ा।