श्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार की रेस में सविता पूनिया

लगातार तीसरी बार जीत सकती हैं अवॉर्ड
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया की निगाह लगातार तीसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार हासिल करने पर टिकी हैं। उन्हें फिर से एफआईएच हॉकी स्टार अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है। सविता को इससे पहले 2021 और 2022 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था। 
सविता पूनिया ने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लगातार दो वर्ष यह पुरस्कार हासिल करूंगी और मुझे फिर से नामित किया जाएगा। मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए और मेरे साथियों के लिए गौरवशाली क्षण है।''सविता की कप्तानी में भारत ने इस साल हांगझोऊ एशियाई खेलों कांस्य पदक जीता था। उसके बाद रांची में हुई महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब हासिल किया था। उनकी कप्तानी में ही भारत ने अपनी श्रेष्ठ विश्व रैंकिंग (06) हासिल की।
सविता ने कहा कि यह सत्र हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने चुनौतियों पर पार पाया। हम हर मैच के साथ बेहतर होते चले गए। युवा खिलाड़ियों ने भी अच्छा जज्बा दिखाया। अब हमारा ध्यान रांची में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ओलंपिक क्वालिफायर्स पर है। भारतीय टीम की निगाह पेरिस ओलंपिक का टिकट सुनिश्चित करने पर है। 
भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और इटली के साथ रखा गया है। पूल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य शामिल हैं। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक टिकट मिलेगा। सविता पूनिया ने कहा, ''जब मैंने खेलना शुरू किया था तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इतने आगे तक जाऊंगी। टीम खेल में कोई भी उपलब्धि व्यक्तिगत प्रयासों पर नहीं बल्कि टीमवर्क पर आधारित होती है। जब आपकी कड़ी मेहनत को मान्यता मिलती है तो इससे अच्छा लगता है और इससे पूरी टीम प्रेरित होती है।''

रिलेटेड पोस्ट्स