केवीएस नेशनल्स में हावरंग अकादमी के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

गोल्डन बॉय एम. आकाश एसजीएफआई में दिखाएगा कौशल

खेलपथ संवाद

चेन्नई। हावरंग अकादमी के होनहार छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 9 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हावरंग अकादमी की जहां तक बात है यहां प्रशिक्षणरत प्रतिभाएं जिस प्रतियोगिता में भी उतरती हैं अपने कौशल से सफलता का नया आयाम स्थापित कर देती हैं। यहां का गोल्डन बॉय एम. आकाश अब एसजीएफआई में अपने कौशल की बानगी पेश करेगा।

पिछले 12 वर्षों से हावरंग अकादमी के होनहार लड़के-लड़कियां अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। हाल ही अहमदाबाद में हुई केवीएस की नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के छात्र-छात्राओं ने चेन्नई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि एक स्वर्ण सहित चार पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 1 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक शामिल हैं।

लड़कों की बेंगलूरु में दो नवम्बर से 5 नवम्बर तक हुई प्रतियोगिता में चेन्नई क्षेत्र के लिए एकमात्र स्वर्ण एम. आकाश यू17 यू73 किलोग्राम में जीता। शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले एम. आकाश अब स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) खेलों में केंद्रीय विद्यालय संगठन का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्य पदक विजेताओं में हर्षिनी (अण्डर-19), सर्वेश्वरन (अण्डर-14), तथा  तेजस्वी (अण्डर-14) शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में हावरंग अकादमी की 5 लड़कियां और 9 लड़कों ने प्रतिभाग किया था। इनका चयन केवीएस चेन्नई क्षेत्र ताइक्वांडो चैम्पियनशिप जोकि केवी एयरफोर्स स्टेशन अवदी में हुई थी, वहां शानदार प्रदर्शन का प्रतिफल मिला था।

पिछले साल हावरंग अकादमी के छात्र मास्टर अभिषेक चेन्नई क्षेत्र से केवीएस नेशनल्स-2022 के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता थे। केन्द्रीय विद्यालय संगठन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्वर्ण पदक विजेता को 10000/- रुपये, रजत पदक विजेता को 8000/- रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 5000/- रुपये की छात्रवृत्ति देता है।

हावरंग अकादमी के छात्रों ने अन्य क्षेत्रों से भी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अन्य क्षेत्रों से प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में अंकिता राणा चंडीगढ़ रीजन, श्वेता कानपुर रीजन, देवानंद एर्नाकुलम रीजन, दीक्षांत और आदित्य कंसोजिया जयपुर रीजन शामिल हैं। हाउरंग अकादमी के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार लेंका 56 साल की उम्र में भी खेल को सीमावर्ती राज्यों से परे जमीनी स्तर पर फैलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। डॉ. अशोक कुमार लेंका वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग के राष्ट्रीय सचिव हैं। इस संगठन के बैनर तले वह देशभर में खेल के क्षेत्र से देशभक्ति और राष्ट्र भक्ति सिखाने की सराहनीय कोशिश कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स