हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने कबड्डी में जीता सोना

खिताबी मुकाबले में हरियाणा को नौ अंकों के अंतर से हराया
खेलपथ संवाद
पणजी।
गोवा राष्ट्रीय खेलों का महिला कबड्डी खिताब हिमाचल प्रदेश की बेटियों के नाम रहा। फाइनल में हिमाचल की बेटियों ने हरियाणा टीम को नौ अंकों के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में स्कोर 32-23 रहा। पहले हाफ में हिमाचल और हरियाणा के 12-12 अंक थे। लेकिन जैसे ही दूसरा हाफ शुरू हुआ हिमाचल ने बढ़त बढ़ानी शुरू कर दी और फिर हरियाणा को हराकर ही दम लिया। सिरमौर की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में टीम ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। 
कप्तान पुष्पा के दो सुपर रेड की बदौलत हिमाचल ने जीत हासिल की। पुष्पा ने पहले सुपर रेड में तीन व दूसरे में पांच अंक जुटाए। साथ ही ज्योति, अंकिता, साक्षी शर्मा, किरण ठाकुर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीता है। सूबे की महिला टीम एक भी मैच नहीं हारी। कबड्डी टीम ने फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले। 
हिमाचल की बेटियों के शानदार प्रदर्शन से न केवल सिरमौर बल्कि समूचे हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है। सिरमौर की पुष्पा राणा की कप्तानी में जिले से दो अन्य बेटियों को भी खेलने का मौका मिला। पुष्पा राणा ने एशियन खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के लिए सोना जीता था। अब नेशनल खेलों में पुष्पा और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस बार भी कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स