रिकर्व तीरंदाजी में 13 साल का सूखा खत्म

खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियाई खेलों में तीरंदाजी की भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता, जो इस स्पर्धा में 2010 के बाद देश के पहले पदक हैं। चोटों से जूझ रही अंकिता भकत, पंजाब की सिमरनजीत कौर और पंजाब की भजन कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता। भारत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने वियतनाम की टीम को 6-2 (56-52, 55-56, 57-50, 51-48) से हराया।
वहीं, अतनु दास, तुषार शेल्के और धीरज बोम्मादेवारा की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने इसके बाद रजत पदक जीता। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सागोर इस्लाम, हाकिम रुबेल और रुमान शाना की बांग्लादेश की जोड़ी को 5-3 से हराया। फाइनल में हालांकि भारतीय तिकड़ी को दक्षिण कोरिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
एशियाई खेलों के रिकर्व वर्ग में भारत ने पिछला पदक 2010 में जीता था, जब व्यक्तिगत रजत पदक के अलावा देश ने पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे। मौजूदा एशियाई खेलों में भारत रिकॉर्ड आठ पदक जीत चुका है। अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जिससे भारत के दो और पदक पक्के हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स