टेबल टेनिस अंडर-13 में अनवी बेटी का कमाल
57वीं हरियाणा राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी। पुराना शहर गामड़ी मोहल्ला निवासी अनवी फोगाट ने जगाधरी यमुनानगर में आयोजित 57वीं हरियाणा राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के अंडर-13 आयु वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। अनवी ने इस स्पर्धा में हरियाणा भर के खिलाड़ियों, लड़के व लड़कियों के ग्रुप में अपनी चुनौती पेश की थी। साथ ही प्रतियोगिता में रनरअप भी रही और ट्रॉफी पर कब्जा किया।
अनवी के पिता अधिवक्ता अमरदीप फोगाट ने बताया कि स्टेट चैम्पियन अनवी फोगाट अपने मामा की बेटी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी खुशी हुड्डा को अपना आदर्श मानती हैं। उनसे ही खेलों के प्रति प्रेरणा लेकर 6 वर्ष की आयु से ही टेबल टेनिस खेल रही हैं। अनवी इससे पहले भी पिछले वर्ष अंडर-13 में ही रजत पदक जीत चुकी हैं। अनवी ने अपनी इस जीत का श्रेय माता पिता, कोच के मार्गदर्शन को दिया है। अनवी पिछले चार वर्ष से लगातार राष्ट्रीय टीम में खेल चुकी हैं। अनवी की उपलब्धि पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, सचिव सुरेश, संदीप फोगाट, रिम्पी फोगाट, रामपाल, संजय फोगाट, मंजीत फोगाट, राजेश सोनी, विपिन सिंगल, पूर्व पार्षद विरेंद्र पप्पू, पार्षद कुलदीप गांधी ने बधाई दी।