भारतीय महिला हॉकी टीम का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटा

चीन के हाथों सेमीफाइनल में 0-4 से मिली करारी शिकस्त
खेलपथ संवाद
हांगझोऊ।
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलम्पिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने का भारतीय महिला हॉकी टीम का सपना तीन बार की चैम्पियन चीन के हाथों सेमीफाइनल में 0-4 से मिली हार के साथ टूट गया। 
पिछली बार की रजत पदक विजेता भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है और एशियाई खेलों में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम थी। दुनिया की 12वें नंबर की टीम और पिछली बार की कांस्य पदक विजेता चीन ने हालांकि उसे खुलकर खेलने ही नहीं दिया। चीन के लिये जियाकी झोंग (25वां मिनट), मेरोंग झोउ (40वां), मेयु लियांग (55वां) और बिंगफेंग गु (60वां) ने गोल दागे। मेजबान चीन ने छठे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन भारतीय कप्तान सविता पूनिया ने गोल नहीं होने दिया। भारतीय टीम ने भी कुछ हमले बोले लेकिन नतीजे नहीं मिले।  

रिलेटेड पोस्ट्स