स्क्वाश और टेनिस में गोल्ड, निशानेबाजों की चांदी
खेलपथ संवाद
हांगझोऊ। एशियाई खेलों में टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्क्वाश में पुरुष टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
इसके अलावा, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या ने रजत पदक जीता। वे चीन की जोड़ी से हार गए। इसके साथ ही भारत के लंबी रेस के एथलीट कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुष 10 हजार मीटर रेस स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 4 गोल से भारतीय हॉकी टीम ने पूल ए के एकतरफा मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। पाकिस्तान के खिलाफ गोल अंतर के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।