चीन में कुश्ती से ज्यादा पदक की उम्मीद नहींः बृजभूषण शरण

रोहतक पहुंचे सांसद ने कहा- बगैर ट्रायल भेजना अज्ञानता
एडहॉक कमेटी को कुश्ती का कुछ पता नहीं, पंचायत को गुमराह किया
खेलपथ संवाद
रोहतक।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को रोहतक पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन में हो रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पहलवानों से ज्यादा पदक की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने बिना ट्रायल पहलवानों को एशियन गेम्स में भेजे जाने को अज्ञानता भरा निर्णय बताया।
खिलाड़ियों के दिल्ली में चले धरने के कारण न तो लड़के-लड़कियों का कोई शिविर लगा और न ही कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। ऐसे में चीन में चल रहे एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में उतरे पहलवानों से पदक की ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। यह कहना है भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह का। वह बुधवार को यहां बोहर गांव में हरियाणा कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लोहार के घर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोई शिविर न लगने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता न होने से कुश्ती काफी पीछे चली गई है। इसका परिणाम विश्व चैंपियनशिप व कॉमनवेल्थ में देख सकते हैं। जितने मेडल हम पहले एशियन गेम्स में कुश्ती से जीतते थे, अब वह बात बनने वाली नहीं है। उन्होंने खुद को कुश्ती विवाद में पाक साफ करार देते हुए कहा कि विवाद से मुझे व मेरे समर्थकों को ठेस जरूर पहुंची है। इस मामले में लगभग 160 लोगों के नाम हैं, लेकिन मेरे खिलाफ केवल चार गवाह हैं। इसमें जीजा-साली और उनके कुछ दोस्त शामिल हैं। जंतर-मंतर पर धरना देने वाले कुश्ती खिलाड़ी अपने जूनियर की भलाई के लिए धरना देने की बात करते थे। वास्तविकता यह है कि उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों का कॅरिअर ही चौपट कर दिया है।
हुड्डा के गढ़ में पिता-पुत्र पर जड़े आरोप
बृजभूषण शरण ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में आकर हुड्डा पिता-पुत्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ रची साजिश में पिता-पुत्र के अलावा कुछ उद्योगपति शामिल रहे। ये लोग अपने तरीके से कुश्ती संघ चलाना चाहते हैं। इनकी बात नहीं मानी, इसीलिए यह सारा षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने कहा कि खुद को बाहुबली कहे जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है। काफी साल पहले मेरा मकान गिराकर मेरे ही खिलाफ कांग्रेस के दबाव में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे। राहुल गांधी की तुलना छाज से करते हुए कहा कि छाज तो बोले, छलनी भी क्या बोले। इंडिया गठबंधन भानुमती का कुनबा है। इस तरह के अनुभव देश में पहले दो बार हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन का देश में कुछ भी बनने वाला नहीं है। यह सच्चाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सा कद्दावर नेता देश में नहीं है।
एशियन गेम में बगैर ट्रायल खिलाड़ी भेजने पर सांसद ने कहा कि कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी को कुश्ती के बारे में कुछ पता नहीं है। नियमानुसार ट्रायल के बाद ही खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाता है। खुद को बड़ा खिलाड़ी मानने वालों को चाहिए कि वे ट्रायल देकर खेलने जाते। पंचायतें भी फैसला नहीं कर पाई। मेरे खिलाफ ऐसा माहौल बनाया गया, कि सारी बातें सच लगने लगीं। लोगों को ही नहीं, पंचायत को भी गुमराह किया गया। पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट को कोर्ट में चैलेंज किया जाएगा। भाजपा के सांसद ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीकों से प्रोत्साहित किया जाता है। परिवार के लोग मिलकर बच्चों को अखाड़े में उतारते हैं। हरियाणा में तो मीडिया संस्थान तक खुद खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह सराहनीय है। इससे आगामी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी देश के लिए पदक लाएंगे।
 

 

रिलेटेड पोस्ट्स