एशियाई खेलों की वाटर स्पोर्ट्स में भारत ने जीते पांच पदक

खेलपथ संवाद
हांगझोऊ।
भारत के नौकायन खिलाड़ियों ने दो स्पर्धाओं में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कांस्य पदक जीते और सोमवार को यहां एशियाई खेलों की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अपने अभियान का अंत पांच पदकों के साथ किया। 
भारत ने पिछले सत्र की तुलना में अपने पदकों की संख्या में इजाफा किया है, जब वह तीन पदक जीतने में सफल रहा था। दिन की शुरुआत जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष गोलियान की टीम ने पुरुष फोर स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ की, जिसके बाद सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह ने पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स