पहलवान विशाल के माता-पिता बैठेंगे अनशन पर

पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ हिसार में दंगल
खेलपथ संवाद
हिसार।
चीन के हांगझोऊ में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक प्रस्तावित एशियन गेम्स में हिसार के सिसाय गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान विशाल कालीरमण व अंतिम पंघाल के परिजन बुधवार को न सिर्फ अन्य खिलाड़ियों व उनके परिजनों के साथ हिसार में प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि विशाल के माता-पिता अनशन पर भी बैठेंगे। दावा है कि इस प्रदर्शन में ओलम्पियन बॉक्सर विजेंद्र के अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, सुरेश कोथ आदि भी शामिल होंगे। विशाल के भाई कृष्ण कालीरमण ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे सभी हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होंगे।
यहां पर धरना दिया जाएगा और एक सभा का आयोजन होगा। उसके पिता सुभाष पहलवान व मां राजबाला दोनों अनशन पर बैठेंगे। इसके बाद उपस्थित सभी खिलाड़ी व किसान नेता आदि क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करेंगे और फिर अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। पिता सुभाष पहलवान व मां राजबाला ने कहा कि उसका बेटा ट्रायल में प्रथम रहा और उसके बाद उसके साथ अन्याय हुआ है। इसलिए वे दोनों अनशन पर बैठेंगे चाहे उनके साथ कुछ भी हो जाए।
जीत की चुनौती, इनामों की बौछार
कृष्ण कालीरामण ने बताया कि बजरंग पूनिया के चयन के खिलाफ सिसाय गांव में पंचायत हुई और फिर बजरंग पूनिया को चुनौती दी गई कि वह विशाल कालीरामण से कुश्ती लड़ें और अगर वह जीतें तो उनको पांच लाख रुपये नकदी इनाम दिया जाएगा। कई और लोगों ने भी इनामों की घोषणा की है। जिसके बाद करीब 70 लाख रुपये की नकदी, दो आई-20 कार, एक बुलेट और दो एकड़ जमीन आदि कई इनामों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले उसके ताऊ पहलवान रामकुमार ने अब इनाम की राशि बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार बामला गांव निवासी सुनील मोर जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, उन्होंने अपने गांव की तरफ से 22 लाख रुपये के ईनाम, बामला गांव निवासी सुंदर पहलवान ने एक आई-20 कार, संदीप ठेकेदार ने एक आई-20 कार, सिसाय गांव की पंचायत में 11 लाख रुपये नकद इनाम, गोहाना ने 11 लाख रुपये नकद इनाम, 101 किग्राम देसी गाय का घी और एक बुलेट मोटरसाइकिल, सचिन ने पांच लाख रुपये व सुरबुरा गांव निवासी बसाऊ ने दो एकड़ जमीन और बजरंग पूनिया के विदेश से सिसाय आने जाने का किराया देने की घोषणा की है।
कृष्ण कालीरामण ने बताया कि एशियन गेम्स के लिए हुए ट्रायल में 65 किलो भार वर्ग में विशाल कालीरामण का चयन हो गया। इसके बाद कुश्ती फेडरेशन ने बिना ट्रायल के ही इस भार वर्ग में पहलवान बजरंग पूनिया का चयन कर दिया और उसके भाई को वेंटिंग लिस्ट में रख दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स