एशियन गेम्स की फुटबॉल स्पर्धा में किक लगाएगी श्रेया

देश का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाएगी हरियाणा का मान
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
शहर की छोटू राम कॉलोनी की रहने वाली श्रेया हुड्डा का चयन एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है। खेल विभाग सोनीपत में कार्यरत जूनियर प्रशिक्षक श्रेया के एशियन गेम्स में चयन से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वह पहली बार वर्ष 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा बनी थीं। 
मूलरूप से रोहतक के गांव आसन फिलहाल सोनीपत की छोटूराम कॉलोनी निवासी श्रेया हुड्डा (24 वर्ष) शुरू से ही पढ़ाई के साथ खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेती थीं। बेटी ने फुटबॉल में दिलचस्पी दिखाई तो पिता संजेश ने अपने पड़ोसी व फुटबॉल प्रशिक्षक अनिल ढुल के सान्निध्य में बेटी को वर्ष 2012 में खेलने भेजना शुरू किया। यहीं से उनके फुटबॉल जीवन की शुरुआत हुई। 
वह सुभाष स्टेडियम में अभ्यास करती थी। वह वर्ष अंडर-14 व अंडर-16 टीम में देश के लिए खेली और टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वह तीन बार स्कूल नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण व दो रजत दिलाए। वह सीनियर नेशनल में प्रदेश की तरफ खेल चुकी है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वह टीम को स्वर्ण दिला चुकी है। वह वर्ष 2022 में सीनियर भारतीय टीम का हिस्सा बनीं। वह एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी।

रिलेटेड पोस्ट्स