आगरा मण्डल ने वाराणसी मण्डल को शूटआउट में हराया
राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज
खेलपथ संवाद
झांसी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली में मंगलवार से प्रारम्भ हुई राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा मण्डल की अण्डर-17 टीम ने वाराणसी मण्डल को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर हॉकीप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस प्रतियोगिता में आगरा की दो टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
झांसी में आज से प्रारम्भ हुई राज्यस्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा मंडल की अंडर 17 तथा अण्डर 15 वर्ष की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज खेले गए अंडर 17 मुकाबले में आगरा और वाराणसी मण्डल के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। आगरा के भाग्य कॉलेज की टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए वाराणसी हॉस्टल के खिलाड़ियों से सुसज्जित बनारस मंडल की टीमों के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला बराबर रहा। इसके पश्चात हुए पेनल्टी शूटआउट में आगरा मण्डल ने वाराणसी मण्डल को चार के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर सभी की वाहवाही लूटी।
आगरा मण्डल की इस शानदार जीत पर शुखजीवन एकेडमी व मास्टर्स आगरा हॉकी व सण्डे क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रही अण्डर-15 आयु वर्ग की आगरा की खालसा टीम राज्यस्तर पर चैम्पियन है।