आज विराट कोहली और राहुल करेंगे बैटिंग की शुरुआत

रिजर्व डे पर दोपहर तीन बजे होगी मैच की शुरुआत
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित रहा है। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच पूरे मैच का आनंद उठा सकेंगे। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे ही होगी।
मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर कल खत्म हुआ था। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं। यही दोनों आज भारतीय पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने 56 और शुभमन ने 58 रन बनाए थे। शाहीन और शादाब को एक-एक विकेट मिला है। बारिश के कारण रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच पूरा नहीं हो पाया था। ऐसे में आज उस मैच को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। रिजर्व डे में प्लेइंग-कंडीशन आम दिनों की तरह होंगे। हालांकि, मैच का नतीजा आने के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर होने जरूरी हैं। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे ही होगी।
कोलंबो में फिर से भारी बारिश शुरू हो चुकी है। ऐसे में मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। अब यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका है। रविवार को मैच पूरा नहीं हो सका। इस वजह से अब यह मैच सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां रविवार को बारिश की वजह से रोका गया था। यानी भारतीय पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी। सोमवार को 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा। सोमवार को भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे मैच दूसरे दिन में गया
यह पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मैच दो दिनों तक चला हो। पाकिस्तान का पिछला मैच जो दूसरे दिन में गया था वह 31 साल पहले हुआ था। अगस्त 1992 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया वनडे मैच दूसरे दिन में गया था। वहीं, भारत के साथ ऐसा चार साल पहले हुआ था। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में जुलाई 2019 में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने थे और यह मैच बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया था। न्यूजीलैंड ने वह मैच जीता था।
रविवार को मैच के दौरान बीच में कुछ घंटे के लिए बारिश रुकी थी, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैदानकर्मियों को उसे ठीक करने में समय लगा। रविवार शाम पांच बजे के आसपास बारिश शुरू हुई थी। कुछ घंटे बाद बारिश रुक गई। हालांकि, आउटफील्ड गीला था। रात साढ़े आठ बजे अंपायर ने निरीक्षण करने का फैसला लिया था। रात नौ बजे खेल शुरू करने पर बात चल रही थी। हालांकि, पौने नौ बजे बारिश ने एकबार फिर खलल डाला और अंपायर्स ने मैच को रिजर्व डे में कराने का फैसला लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला था। शुभमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया।
हिटमैन ने 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। 

रिलेटेड पोस्ट्स