भारतीय तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने जीता रजत पदक

तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल में शूट ऑफ में हारे
खेलपथ संवाद
हेरमोसिलो।
भारतीय कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने तीरंदाजी विश्व कप में रजत पदक जीत लिया। प्रथमेश को फाइनल में हार मिली और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। उन्हें डेनमार्क के मैथियास फुलर्टन से फाइनल में शूट ऑफ में हार मिली। 
जावकर विश्व के नंबर एक और मौजूदा विजेता माइक स्कोलसेसर को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। जावकर ने माइक को चार महीनों में दूसरी बार हराया था। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी जावकर और डेनमार्क के 10वीं रैंकिंग के मैथियास का फाइनल में स्कोर पांच सेटों के बाद 148-148 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद दोनों तीरंदाजों ने शूट-ऑफ में 10 का स्कोर हासिल किया, लेकिन मैथियास को विजेता घोषित किया गया क्योंकि उनका शॉट केंद्र के काफी करीब था।

रिलेटेड पोस्ट्स