एलेन हाउस स्कूल में तीरंदाजों ने साधे सटीक निशाने

इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का दिखा कौशल 
खेलपथ संवाद
कानपुर।
एलेन हाउस खलासी लाइन स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता 10 सितम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन होनहार छात्र-छात्राओं ने अपने सटीक निशानों से खेलप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में एलन हाउस खलासी लाइन स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल कोयला नगर, सेंट थॉमस,सेंट जूड्स, यूथ आर्चरी एकेडमी, डीपीएस कल्याणपुर,शुगर सिंह स्कूल, डॉक्टर सीवी रमन स्कूल, सुपर इंटरनेशनल स्कूल, गौरव इंटरनेशनल स्कूल, चिन्टलस आदि स्कूल के छात्र-छात्राएं अपना कौशल दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन एलेन हाउस की प्रधानाचार्य रुचि सेठ एवं तीरंदाजी संघ के सचिव वैभव गौड़ ने किया।
तीरंदाजी संघ के सिटी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार कुशवाहा ने बताया की प्रतियोगिता में 120 छात्र-छात्राएं शिरकत कर रहे हैं। पहले ही दिन छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। प्रतियोगिता के व्यवस्थित संचालन में हिमांशु वाजपेई, हर्षित पांडेय, श्रेयांश श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स