नेशनल डार्ट्स चैम्पियनशिप में कानपुर के प्रियम का कमाल

डबल गोल्ड जीत उत्तर प्रदेश को किया गौरवान्वित
बेस्ट महिला फेयर प्ले खिलाड़ी का खिताब अर्चिता के नाम
खेलपथ संवाद
कानपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर ऑल इंडिया डार्ट्स संघ द्वारा इस खेल की 21वी वर्षगांठ पर प्रभु जगन्नाथ की पुण्य धरा पुरी (उड़ीसा) में प्रथम इंडिपेंडेंस कप डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 24 से 27 अगस्त तक किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने धाक जमा दी। कानपुर का प्रियम न केवल एकल बल्कि डबल्स में भी चैम्पियन बना।
डार्ट्स खेल की विश्वस्तर पर बढ़ती लोकप्रियता और आगामी डार्ट्स एशिया कप तथा विश्व कप की तैयारी के लिए इंडिपेंडेंस कप डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर और वेटरन आयु वर्ग में 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान शैलेश कुमार और टीम कोच निधि जैन की अगुआई में उत्तर प्रदेश की टीम ने आठ मेडलों पर कब्जा करते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता।
उत्तर प्रदेश डार्ट्स संघ के अध्यक्ष अमन सचान ने बताया की जूनियर आयु वर्ग के सेमीफ़ाइनल में उत्तर प्रदेश के आर्यन साहू ने बंगाल के अनिन्दा और प्रियम कुमार ने गुजरात के आइयान को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई। जूनियर वर्ग में आर्यन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश के प्रियम कुमार ने उड़ीसा के सुमित रक्षित को हराकर चैम्पियन बने।
जूनियर बालिका वर्ग के फ़ाइनल में बंगाल की महि बोसमिया ने उत्तर प्रदेश की करीशनी सोनी को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। उत्तर प्रदेश की महिमा गौतम और अर्चिता थापा ने महिला एकल वर्ग में सेमीफ़ाइनल तक का सफर पूरा किया। उड़ीसा के सुशील कुमार समल और उत्तर प्रदेश की अर्चिता थापा को पुरुष और महिला वर्ग मे बेस्ट फेयर खिलाड़ी का खिताब दिया गया। पुरुष डबल्ल मुक़ाबले में यूपी के प्रियम कुमार और आर्यन साहू की जोड़ी की जय-जयकार हुई। महिला डबल्स में उत्तर प्रदेश की महिमा गौतम और नेहा गौतम की जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बंगाल की जक्लिन खन्ना और महि बोसमिया की जोड़ी पहले स्थान पर रही।
वेटरन आयु वर्ग में (50 वर्ष से अधिक उम्र) खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमे उत्तर प्रदेश के पीयूष गुप्ता प्रथम और राम सिसोदिया दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पुरी जयंत कुमार सारंगी ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय डार्ट्स संघ के महासचिव प्रशांत साह, उड़ीसा ओलम्पिक संघ के सह सचिव रबी प्रतिहरी, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मधु सूदन सिंघरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किए। जयंत कुमार सारंगी ने डार्ट्स खेल की लोकप्रियता, विश्व के सभी देशों के डार्ट्स खेल के प्रभाव को देखते हुए बताया की जल्द ही भारत में डार्ट्स खेल को मुख्य खेलों की सूची में शामिल कराया जाएगा। वर्तमान में डार्ट्स के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशिया कप, वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स, वर्ल्ड मास्टर गेम्स में जैसे आयोजन होते हैं।
अमन सचान ने बताया की उत्तर प्रदेश में डार्ट्स खेल को बढ़ावा दिया जाएगा और जल्द ही क्रिकेट खेल की तरह डार्ट्स खेल की भी लीग और ग्रांड स्लेम फ़ार्मेट में प्रतियोगिता कराई जाएगी। डार्टंस खेल को किसी भी आयु वर्ग में खेला जा सकता है। इस खेल में अन्य खेलों की तरह अधिक सामान और बड़े खेल मैदान की जरूरत भी नहीं पड़ती है। साथ ही इस खेल में अन्य खेलो के मुक़ाबले जिला और राज्य स्तर पर भी नकद पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष डार्ट्स खेल की देश में और विदेशों में कई बड़ी प्रतियोगिता होनी हैं जिसमें अक्टूबर में चेन्नई में 08 लाख इनामी राशि की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, नवम्बर माह में दिल्ली में अंबेडकर नेशनल खेल में डार्ट्स प्रतियोगिता,साथ ही अक्टूबर माह में जापान में एशियन चैम्पियनशिप, दिसम्बर माह में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैम्पियनशिप होगी जिसमें 23 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स