ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं लक्ष्मण!

महिलाओं को मिलेगा कानितकर का साथ
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय पुरुष टीम को एशिया कप के बाद एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। चीन के हांगझोऊ में आयोजित होने वाले एशियाड में भारत की मुख्य क्रिकेट टीम नहीं जाएगी। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में दूसरे दर्जे की टीम इंडिया चीन का दौरा करेगी। उस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त होगी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी सदस्यों के पास समय की कमी होगी। ऐसे में ऋतुराज की टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जा सकते हैं।
एशियाई खेलों के इतिहास में तीसरी बार क्रिकेट इस आयोजन का हिस्सा होगा। भारत पहली बार अपनी पुरुष टीम भेज रहा है। इस बार एशियाई खेलों में क्रिकेट 19 सितंबर से महिला टीम के साथ शुरू होगा। प्रारूप में अपनी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर भारत 26 तारीख को क्वार्टर फाइनल चरण उतरेगा। पुरुषों का आयोजन 28 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल सात अक्तूबर को होगा। एशियाई खेलों के पुरुष वर्ग में 15 टीमें और महिलाओं में नौ टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों को एक जून, 2023 तक उनकी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
लक्ष्मण का साथ देंगे बहुतुले और मुनीश बाली
दूसरी ओर, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी और रोहित शर्मा की टीम आठ तारीख को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण वर्तमान में बेंगलुरु में भारत के उभरते खिलाड़ियों के शिविर की देखरेख कर रहे हैं। एशियाई खेलों के लिए लक्ष्मण के सहयोगी स्टाफ में भारत के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच और मुनीश बाली फील्डिंग कोच के रूप में शामिल होंगे।
कानितकर होंगे महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी हृषिकेश कानितकर महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। उनके सहयोगी स्टाफ में राजीब दत्ता (गेंदबाजी कोच) और सुभादीप घोष (फील्डिंग कोच) शामिल होंगे।
एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
एशियाई खेलों के लिए महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

रिलेटेड पोस्ट्स