नीरज चोपड़ा को 90 मीटर जेवलिन थ्रो करने का भरोसा
तो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हासिल कर लेंगे टारगेट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वह 90 मीटर थ्रो फेंकने के करीब हैं। अगर मौसम का साथ मिला तो वह इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे। वे स्टॉकहोम में डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर थ्रो कर चुके हैं। नीरज अभी हंगरी के बुडापोस्ट में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गए हैं।
नीरज पिछले साल इस टूर्नामेंट में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। नीरज से इस बार फैन्स को उम्मीद है कि वह गोल्ड जीतने में कामयाब होंगे। नीरज अब ओलम्पिक गेम्स, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वे केवल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ही गोल्ड नहीं जीत पाए हैं। नीरज 25 अगस्त को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरेंगे। नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने से पहले जियो सिनेमा से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि वह टारगेट पाने के करीब हैं और मौसम ने साथ दिया तो यह लक्ष्य भी हासिल करने में सफल रहूंगा। मैं हमेशा अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करता हूं। बड़ी प्रतियोगिताओं से पहले कुछ चीजें मुझ पर हावी हो जाती थीं, पर धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ गई है। हालांकि, जब मैं दो या चार साल में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं तो निश्चित तौर पर जिम्मेदारी होती है। बड़े प्रतियोगिताओं में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है।
नीरज ने कहा कि मैं अपने प्रैक्टिस और प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने इस साल के शुरुआत में चोटिल होने की वजह से कई प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सका। लेकिन मैंन लुसाने डायमंड लीग में वापसी की जहां मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा। इसके बाद से सब कुछ अच्छा हो रहा है तथा मैं अपने प्रदर्शन और अभ्यास से खुश हूं। अब मुझे केवल अपने आप को मानसिक रूप से तैयार करना है। मेरी कोशिश है कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपना बेस्ट दूं। मैं अपने दिमाग में किसी खास दूरी या मेडल को लक्ष्य लेकर नहीं जा रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि जब मैं वहां प्रतियोगिता में भाग लूं तो मेरे दिमाग में चोट का डर या कोई अन्य चीज रहे।